शहर भाजपा की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

बादल कुलकर्णी, ललित समदुरकर, राधा कुरील व चेतन पवार महासचिव नियुक्त

* कोषाध्यक्ष पद का जिम्मा डॉ. निक्कू खालसा को
* आखेगांवकर व चिखलकर संभालेंगे भाजपा कार्यालय
* 12 उपाध्यक्ष, 12 सचिव व 21 सदस्यों का कार्यकारिणी में समावेश
* शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने जारी की पदाधिकारियों के नामों की सूची
अमरावती/दि.16 – भाजपा के अमरावती शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे द्वारा आज अपनी जम्बो कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई. भाजपा की शहर कार्यकारिणी घोषित होने की विगत लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी. ऐसे में आज जैसे ही भाजपा की शहर कार्यकारिणी घोषित हुई, वैसे ही इंतजार की घडियां समाप्त हो गई और नवनियुक्त पदाधिकारियों, सदस्यों तथा मोर्चा, आघाडी व सेल प्रमुखों को बधाई व शुभकामनाएं मिलने का दौर शुरु हो गया. भाजपा की शहर कार्यकारिणी में सरचिटणीस यानि महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर बादल कुलकर्णी, ललित समदुरकर, चेतन पवार व राधा कुरील की नियुक्ति की गई है. इसके साथ ही कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. निक्कू खालसा, कार्यालय प्रमुख पद पर राजेश आखेगांवकर व कार्यालय सचिव पद पर भरत चिखलकर की नियुक्ति की गई है.
इसके अलावा इस नवगठित कार्यकारिणी में 12 उपाध्यक्षों व 12 सचिवों सहित 21 कार्यकारिणी सदस्यों का समावेश है. नवनियुक्त उपाध्यक्षों में पूर्व महापौर संजय नरवणे, पूर्व स्थायी सभापति सचिन रासने, पूर्व पार्षद सुरेखा लुंगारे, गंगा खारकर व संजय तिरथकर सहित मंगेश खोंडे, कौशिक अग्रवाल, राजू राजदेव, प्रवीण वैश्य, राजेंद्र मेटे व सुनील साहू की नियुक्ति की गई है. वहीं सचिव के तौर पर डॉ. वीरेंद्र ढोबले, प्रमोद राऊत, शैलेंद्र मिश्रा, माधुरी ठाकरे, वनमाला सोनोने, मनोज काले, राजेश किटुकले, वंदना मडघे, पंचफुला चव्हाण, आत्माराम पुरसवानी, सतीश सोलंके व अमृत यादव नियुक्त किए गए है. इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों में सतीश करेसिया, चंद्रकांत बोमरे, भारती डेहनकर, धनंजय भुजाडे, राजेश साहू, विवेक कलोती, संजय वानरे, आशीष अतकरे, कमल मालवीय, जगदीश कांबे, संजय कटारिया, अनिता राज, गंगा अंभोरे, लखन राज, अजय सारसकर, श्रीचंद तेजवानी, राजू कुरील, तुकाराम भोसे, एड. अतुल भेरडे, तुषार वानखडे व धीरज बारबुद्धे की नियुक्ति हुई है.

* सुधा तिवारी महिला शहराध्यक्ष नियुक्त
– विक्की शर्मा को युवा मोर्चा अध्यक्ष का जिम्मा
भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे द्वारा शहर कार्यकारिणी की घोषणा करने के साथ ही विभिन्न मोर्चा के अध्यक्षों की भी नियुक्ति की गई है. जिसके तहत महिला मोर्चा अध्यक्ष के तौर पर सुधा तिवारी तथा युवा मोर्चा अध्यक्ष के तौर पर विक्की शर्मा की नियुक्ति हुई है. इसके अलावा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष के तौर पर विवेक चुटके, एससी मोर्चा अध्यक्ष के तौर पर अमोल थोरात, एसटी मोर्चा अध्यक्ष के तौर पर रेणुका पवार, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष के तौर पर एजाज अख्तर व किसान मोर्चा अध्यक्ष के तौर पर मिलिंद बांबल को जिम्मा सौंपा गया है.
* 23 आघाडी व सेल के संयोजकों की भी हुई नियुक्ति
इस नवगठित कार्यकारिणी में विभिन्न आघाडीयों व सेल के संयोजकों की भी नियुक्ति की गई है. जिसके तहत बलदेव बजाज को उद्योग आघाडी, सारंग राऊत को व्यापारी आघाडी, दीपक पोहेकर को आईटी सेल व वॉर रुम, अखिलेश खडेकर को सोशल मीडिया विभाग, अंकेश गुजर को कामगार आघाडी, सचिन डाके को दक्षिण भारतीय सेल, रोहित यादव को उत्तर भारतीय सेल, रेखा शेंद्रे को सांस्कृतिक सेल, एड. चिराग नवलानी को विधि सेल, सागर शहा को शिक्षक आघाडी, प्रमोद राऊत को ट्रांसपोर्ट सेल, राजेंद्र बघेल को पूर्व सैनिक सेल, सुहास घोंगे को वरिष्ठ नागरिक सेल, प्रवीण अंबुलकर को अध्यात्मिक सेल, अशोक नागवानी को सिंधी सेल, रविकांत कोल्हे को प्रशिक्षण सेल, संजय चव्हाण को झोपडपट्टी सेल, श्रुती जोशी को आर्थिक सेल, प्रसाद जोशी को क्रीडा प्रकोष्ट, सुभाष सामदेकर को बुद्धिजीवि सेल, कीर्ती इखार को दिव्यांग सेल, पंकज गुप्ता को हॉकर्स सेल व डॉ. राधा सावदेकर को वैद्यकीय सेल का संयोजक नियुक्त किया गया है.

Back to top button