जंबो ऑक्सीजन प्लांट बनाया जा रहा है
20 जून तक नागरिको की सेवा में होगा

-
सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के प्रयासों को मिली सफलता
अमरावती/दि.1 – स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल मेें 240 सिलेंडर की क्षमताधारक जंबो ऑक्सीजन प्लांट बनाया जा रहा है. इसके लिए हमरन फिनोेकेन कंपनीसीएसआर फंड से यह ऑक्सीजन प्लांट बन रहा है. 5 जून तक कंपनी की ओर से ऑक्सीजन प्लांट का साहित्य पहुंच जाएगा. मंगलवार, 1 जून को विधायक राणा ने सीएस डॉ. श्यामसुंदर निकम के साथ मिलकर ऑक्सीजन प्लांट के लिए जगह का मुआयना किया. 24 बाय 11 मीटर की जगह इसके लिए निश्चित की गई. 20 जून तक यह प्लांट नागरिको की सेवा में होगा. सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के प्रयासों से प्लांट कार्यान्वित किया जा रहा है. जिससे जिले के सभी मरीजों को ऑक्सीजन की किल्लत दूर होगी. इस प्लांट का रखरखाव व मरम्मत की जिम्मेदारी हरमन कंपनी की है. इस प्लांट से रोजाना अस्पताल से 125 सिलेंडर की आपूर्ति होगी.
स्थानीय सुपर स्पेशालिटी अस्पताल, भातकुली, दर्यापुर, अंजनगांव सुर्जी, मेलघाट, चिखलदरा, धारणी, चांदुर बाजार, परतवाडा, तिवसा आदि ग्रामीण अस्पतालों में जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध होगा. इस अवसर पर विधायक राणा के साथ सीएस डॉ.श्यामसुंंदर निकम, इंजीनियर सचिन घोडकी, जयवंत वानखडे, जीतू दुधाने, हर्षल रेवने, उमेश ढोणे, अवि काले, धनंजय लोणारे, पवन हिंगने, दीपक जलतारे, मंगेश कोकाट, शुभम उंबरकर, अजय बोबडे, राहुल काले व सचिन सोनोने आदि उपस्थित थे.





