दानापुरवासियों को न्याय दिया जाए
खोरिपा की मांग

अमरावती/दि.25 – दानापुर के अन्यायग्रस्त नागरिकों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर रिपब्लिकन पार्टी खोेरिपा की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि, दानापुर गांव के दलित बंधुओं पर जाति गत अन्याय व अत्याचार किया गया. यह निंदनीय घटना है. इस घटना का खोरिपा निषेध जताते है. इस मामले को लेकर जिन-जिन कर्मचारियों ने उचित दखल न लेते हुए नजरअंदाज किया है. उन्हें सह आरोपी बनाकर अपराध दर्ज किया जाए, इसके अलावा एट्रासिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर दानापुर गांव के अन्याय पीडितों को न्याय दिया जाए व उन्हें आर्थिक नुकसान का मुआवजा दिया जाए. तीन दिनों के भीतर मांग पूरी नहीं हुई तो खोरिपा की ओर से तीव्र आंदोलन किया जाएगा. निवेदन सौंपते समय एड.दिलीप घरडे, चरणदास नंदागवली, डॉ.गोपीचंद मेश्राम, उत्तमराव गवई, डॉ.धनराज कावरे, भगवान गजभिये, रमेश खांडेकर, रमेश वैद्य, विनोद गजभिये आदि उपस्थित थे.





