आदिवासी फासेपारधी समाज को दिया जाए इंसाफ
समाज संगठन ने पत्रवार्ता में उठाई मांग

अमरावती/दि.19 – आदिवासी फासेपारधी समाज की कई मांगे विगत लंबे समय से प्रलंबित पडी है. जिनकी ओर सरकार द्वारा ध्यान दिया जाना बेहद जरुरी है, ताकि विकास के मामले में पिछडे रहनेवाले आदिवासी फासेपारधी समाज को भी विकास की मुख्य धारा में लाया जा सके, इस आशय की मांग आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में आक्रामक आदिवासी फासेपारधी समाज संगठन द्वारा उठाई गई.
इस पत्रवार्ता में संगठन के जिलाध्यक्ष आजेश भोसले सहित अन्य पदाधिकारियों ने मांग उठाई कि, एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प अंतर्गत पूरे राज्य हेतु घोषित पारधी पैकेज के 10 वर्षों की समीक्षा करते हुए पारधी समाज के कल्याण हेतु योजना में पारदर्शिता लाई जानी चाहिए और योजना को ऑनलाइन भी किया जाना चाहिए. इसके अलावा एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प धारणी में मनमाना व भ्रष्ट काम करनेवाले कर्मचारियों की विभागीय जांच करते हुए उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए और एजेंटगिरी को बंद कराया जाए. इसके अलावा पारधी पैकेज अंतर्गत हिंगलासपुर में एक करोड की लागत से किए जा रहे मल्टीपर्पज हॉल के निर्माण कार्य को त्वरीत रोका जाए. उपरोक्त मांगों के साथ ही इस पत्रवार्ता में चेतावनी दी गई कि, सरकार द्वारा आदिवासी फासेपारधी समाज की मांगों पर गंभीरतापूर्वक ध्यान नहीं दिए जाने पर संगठन द्वारा तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा.
पत्रवार्ता में जिलाध्यक्ष आजेश भोसले व सचिव इंदल भोसले सहित विक्की पवार, नितिन भोसले, तेजस्विनी पवार, सुरेंद्र पवार, नरेंद्र चव्हाण, किशोर चव्हाण व राधेश भोसले आदि उपस्थित थे.





