कडू का ऐलान, विखे पाटिल की गाडी तोडो, 1 लाख दूंगा

खुद भी कर दी मंत्री के वाहन तोडने की घोषणा

अमरावती/ दि. 10- प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल द्बारा कथित किसान विरोधी बयान के कारण पूर्व विधायक और प्रहार संगठन के अध्यक्ष बच्चू कडू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कडू ने विखे पाटिल का वाहन तोडनेवाले को 1 लाख का ईनाम देने की घोषणा की है. कडू ने यहां तक कह दिया कि वे खुद भी इस काम के लिए तैयार है. उन्हें यदि विखे पाटिल का वाहन दिखाई दिया तो वे स्वयं उसे तोडेंगे.
क्या कहा कडू ने
बच्चू कडू ने किसानों का कथित रूप से अपमान करनेवाले बयान के लिए राधाकृष्ण विखे पर रोष व्यक्त किया. कडू ने कह दिया कि उनका नाम राधाकृष्ण है. किंतु काम कंस जैसे हैं. शुक्र माने कि लोग उन्हें पीट नहीं रहे हैं. कडू ने कहा कि यह नालायकी विखे पाटिल जैसे नेताओं को रोक देनी चाहिए. एक ओर मुख्यमंंत्री देवेन्द्र फडणवीस कर्ज माफी की घोषणा करते हैं. दूसरी ओर उनके वाचाल वीर मंत्री विवादास्पद बयान देते हैं. कडू ने मांग कर डाली कि मुख्यमंत्री फडणवीस को ऐसे मंत्रियों को निकाल बाहर करना चाहिए.
विधायकों को काटे
बच्चू कडू इसके पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने किसानों को आत्महत्या करने की बजाय विधायकों को काट डालने का आवाहन कर डाला था. उस समय वे एक किसान परिषद में बोल रहे थे. प्रहार पर जनशक्ति पार्टी के सर्वेसर्वा का कहना था कि सरकार को झुकाने के लिए मरने की बजाय लडना शुरू किया जाना चाहिए.

Back to top button