‘ कैलाश राणा शिवचंद्र मौली …..’

दूसरे सावन सोमवार पर शिवालयों में अर्चना, आराधना

* गडगडेश्वर, तपोवनेश्वर, संक्रेश्वर के शृंगार से भक्त अभिभूत
* निकली कावड यात्राएं, नदियों से जल लाकर महादेव का अभिषेक
अमरावती / दि. 21 – दूसरे सावन सोमवार पर तडके 4 बजे से भक्तों का रेला शिवालयों की ओर उत्साह से उमडा. शिवजी के प्रिय भजन और जयघोष करते हुए भाविकों ने महादेव का चाव से शृंगार किया. बेलपत्र, धतूरा, भांग आदि शिव प्रिय चीजें भक्तिभाव से अर्पित की गई. उसी प्रकार जय शिव ओंकारा और हर- हर महादेव अर्धांगी धारा …. जैसी समर्पित आरतीयां उच्चारी गई. ललाट पर त्रिपुंड सजाने में महिलाएं और युवतियां भी पीछे न रही.
प्रताप चौक के संक्रेश्वर महादेव का युवा भक्तों नेे गत देर रात चाव से शृंगार किया तो गडगडेश्वर के प्रसिध्द मंदिर में भक्तों की दो तीन टोलियों ने अपने- अपने भाव और ध्यान से प्रिय शिवलिंग का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक और रूद्राभिषेक कर चाव से फूलों, पंखुडियों, पत्तियों से ऐसा सजाया कि सोशल मीडिया पर इस साज शृंगार की तस्वीरें देशभर में शेयर की गई. उंची आवाज में पूरे भक्तिभाव से आरती गाई गई. जिससे संपूर्ण गडगडेश्वर क्षेत्र भोेले के जयकारे से गूंज उठा था.
उधर चांदुर रेलवे रोड पर बेडोना स्थित तपोवनेश्वर शिवलिंग की पूजा आराधना के लिए भी अमरावती और चांदुर रेलवे तथा पास पडोस से भक्त सावन सोमवार पर न केवल उमडे, बल्कि शिवजी को रिझाने के लिए दूध और जल का अभिषेक कर बहुत ही चाव से रंग बिरंगी फूलों का अलौकिक शृंगार इस समय किया गया. बिल्वपत्र तथा धतूरा अर्पित किया गया. भाविकों ने तपोवनेश्वर भगवान को सजाया. फिर सजे हुए शिवलिंग की छवि देख वे खुद ही रीझ गये.
शहर और जिले के अन्य शिवालयों में भी सावन सोमवार उपलक्ष्य खास पूजा अर्चना की गई. भाजी बाजार के सोमेश्वर मंदिर से लेकर भूतेश्वर चौक के भूतेश्वर महादेव, चांदुर रेलवे रोड के पातालेश्वर गुप्तेश्वर, मोर्शी रोड के संगमेश्वर सहित छोटे-बडे शिव मंदिरों में भी शिव भक्तों की भीड रही. उसी प्रकार महिलाओं ने चांव से अनाज और बेलपत्र की लाखोडी अर्पित की.

Back to top button