कल राज्यस्तरीय तेली समाज उधमी सम्मेलंन व प्रतिभावान छात्रों का सत्कार
तीन राज्यों के समाज के उद्योगपति रहेंगे उपस्थित

* कैलाश छाया चैेरिटेबल ट्रस्ट का आयोजन
अमरावती /दि.18 – स्थानीय समाजिक क्षेत्र में सक्रिय कैलाश छाया चैरिटेबल ट्रस्ट, यश एसोसिएटस, आसरा रेस्टारेंट और सावली महिला बचत गुट के संयुक्त तत्वाधान में संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में कल शनिवार 19 जुलाई को राज्यस्तरीय तेली समाज उधमी संम्मेलन एवं समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियोे के सत्कार समारोह का आयोजन किया गया है.
इस अवसर पर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गेावा राज्य के तेली समाज के उद्योगपति एक मंच पर एकत्रीत होंगेे संम्मेलन का उद्घाटन राज्य के राजस्व मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री व तेली समाज के प्रमुख नेता चंद्रशेखर बावनकुले के हस्ते होगा. सम्मेलंन की अध्यक्षता केैलाश छाया चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं तेली समाज के प्रसिद्ब उद्योजक कैलाश गिरोलकर करेंगे और इस मौके पर महाराष्ट्र राज्य तेली समाज के प्रदेशाध्यक्ष पूर्व सांसद रामदास तडस, पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता प्रमुख अतिथि के रूप मेे उपस्थित रहेंगे.
इस सम्मेलंन के आयोजन का उद्देश्य समाज के उद्योजको को एक मंच पर लाकर विचार- विमर्श और नेटवर्किंग को प्रोत्साहित करना है. ताकि समाज में उद्योगो को बढावा मिले संम्मेलन में मुंबई स्थित मोटीवेशनल स्पीकर सुशील आगरकर उद्योगपतीयोें का मार्गदर्शन करेंगे वहीं 10 वी व 12 वीं कक्षा के गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियोें का सत्कार व संम्मान भी किया जाएगा. सम्मेलंन में आयोजक मयूर जिरापुरे, छाया गिरोलकर व तेली समाज के सभी हितकारक मंडलो ने समाज के सभी उद्योगपति और समाज बंधुओं से उपस्थित रहने का आवाहन किया है.
तेली समाज के उद्यागपतियों को संगठित करने का प्रयास
प्रसिद्ब उद्योगपति कैलाश गिरोलकर ने कहा की कल संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में होने वाले समाज के राज्यस्तरीय संम्मेलन के लिए महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गोवा व छत्तीसगड के 1200 से अधिक उद्योगपतियों का पंजीयन हो चुका है इस संम्मेलन का उद्देश्य तेली समाज के उद्योपतियों को संगठित कर उन्हें एक मंच पर लाना है. सम्मेलन के माध्यम से समाज के विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगपति एक दुसरे से परिचित होंगे





