अदभुत रही थी कालभैरव कावड यात्रा

अमरवती/दि.6 -स्थानीय गोहर नगर मसानगंज स्थित श्री कालभैरव कावड मंडलने श्रावणमास के मौंके पर दि.3 अगस्त रविवार को कावड यात्रा निकाली गई. इस कावड यात्रा मे शहर में पहली बार भगवान जगन्नाथजी मुर्ती, महाबली बजरंग बलीजी की मुर्ती साकार की गई. शहर के प्रमुख मार्गो से श्री जगन्नाथजी व भगवान भोलेनाथजी की भक्ती का अनुपम प्रदर्शन कीया गया. इससे शहर का वातावरण भक्तिमय होता हुआ दिखा यह कावड यात्रा झुमते जयकारा लगाते अत्यंत उत्साह से बडनेरा रोड दशहरा मैदान स्थित श्री रामेश्वर धाम मंदिर में पहुंची कावड से लाए गए पवित्र जल से मंदिर में स्थित शिवलिंग का अभिषेक कीया गया.
यह कावड यात्रा निकालने में अभिषेक गुप्ता, अनिरूद्ध गुप्ता, अनुपम गुप्ता, आदित्य बमनेल, मलकीत सिंग, आदित्य गोहर, सुमित गोहर, ओम गोहर, यश गोहर, अनुज गोहर, ईशांत गोहर, निखिल गोहर, ऋषभ गोहर, भावेश गोहर, रोशन फनसे, ओम गुप्ता, तनिश भारतीय, वेदांत गुप्ता, भारत उरे, उमेश बुंदेले, लकी धोटे, नयन धोटे, स्वप्निल जाधव, ईशांक साहू, हर्ष छाबडा, केतन साहू, पंकज झांबानी, कैस्तुभ परदेशी, कान्हा तिवार, दर्शन साहू ने अथक परिश्रम लिया.
तथा पुलिस विभाग द्वारा अनमोल सहकार्य मिला और यात्रा मार्ग में पेयजल, प्रसाद की व्यवस्था स्वयंसेवी संस्था द्वारा की गई. तथापि श्री कालभेैरव कावड मंडल सभी शहसवासी, श्रद्धालु, पुलिस विभाग तथा स्वयंसेवी संस्थाओं का आभार व्यक्त करता है उन्होंने इस धार्मिक आयेजन को शांतीपूर्ण एवं सफल बनाने में अनमोल योगदान दिया.





