निर्विरोध निर्वाचित कलोती मिले नवनीत राणा से

अमरावती/दि.22- चिखलदरा पालिका में ऐतिहासिक रूप से निर्विरोध निर्वाचित हुए मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के ममेरे भाई आल्हाद कलोती ने आज पूर्व सांसद और बीजेपी नेत्री नवनीत राणा से भेंट की. इस समय नीलेश कुलकर्णी, जयंत वानखेडे, पुरूषोत्तम पाटिल आदि उपस्थित थे.





