कमलताई नहीं जा रही, नये अतिथि कौन ? इस पर सस्पेन्स
कल संघ का अमरावती में शताब्दी समारोह

* संघ ने कहा – स्वास्थ्य ठीक रहा तो अवश्य आयेगी कमलताई
अमरावती/ दि. 4-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयादशमी उत्सव कल रविवार 5 अक्तूबर को शाम 5 बजे से नरसम्मा कॉलेज मैदान पर आयोजित हैं. लेडी गवर्नर रही डॉ. कमलताई गवई के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहने की बात से यह आयोजन देशभर में चर्चा का विषय बना. ऐसे में आज दोपहर तक डॉ. गवई के स्थान पर नये अतिथि के नाम को लेकर संस्पेन्स बना हुआ था. संघ के पदाधिकारियों ने इस बारे में कुछ बोलने या बताने से साफ मना कर दिया. केवल इतना कहा कि आपको समय पर पता चल जायेगा.
उल्लेखनीय है कि देश के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस भूषण गवई की माताजी और भूतपूर्व राज्यपाल रासु गवई की पत्नी डॉ. कमलताई गवई को संघ ने अपने विजयादशमी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मेंं आमंत्रित किया. संघ की निमंत्रिका में इसका आदरपूर्वक उल्लेख भी रहा. तथापि कमलताई गवई का संघ के कार्यक्रम में जाने का विषय प्रदेश और देश में चर्चित हो गया. इस बारे में पिछले रविवार को कमलताई का कथित पत्र जारी हुआ. जिसमें उन्होंने कार्यक्रम से दूरी बनाने की घोषणा की थी. इस पत्र को बनावटी बताया गया. उपरांत दो दिनों से और एक पत्र की चर्चा चल रही है. जिसमें दावा किया गया कि कमलताई ने रविवार के कार्यक्रम में जाने से मना कर दिया है.
यह भी ज्ञातव्य है कि बीते अनेक वर्षो से संघ का शस्त्रपूजन और विजयादशमी समारोह नरसम्मा महाविद्यालय प्रांगण में होता आया है. कल रविवार 5 अक्तूबर की शाम 5 बजे पथ संचलन और शस्त्रपूजन तथा समारोह का आयोजन महानगर संघ कार्यवाह उल्हास बपोरीकर की उपस्थिति में रखा गया है. प्रमुख वक्ता के रूप में दिल्ली से नंदकुमार पधार रहे हैं. संघ ने पिछले दिनों विभिन्न 8 नगरों के चार भागों में संपूर्ण गणवेश के साथ पथ संचलन का आयोजन दो सत्रों में किया था. यह भी बता दें कि संघ की स्थापना 1925 में विजयादशमी के दिन ही डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने की थी.
संघ को नहीं मिली सूचना
इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संजय जी गुलवे से अमरावती मंडल ने कमलताई के स्थान पर दूसरे अतिथि के विषय में नाम पूछा तो उन्होंने साफ कहा कि कमलताई गवई की ओर से अब तक (शनिवार दोपहर ) कोई अधिकृत सूचना संघ को प्राप्त नहीं हुई है. ऐसे में संघ दूसरे नाम पर विचार कैसे कर सकता है ?
संघ महानगर प्रमुख का कहना
वहीं महानगर प्रमुख उल्हास बपोरीकर ने अमरावती मंडल को बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में संघ ने इस बार डॉ. कमलताई गवई का नाम तय किया है. उनका स्वास्थ्य ठीक रहता है तो वे संघ के कार्यक्रम में अवश्य आयेगी.





