एसआरपीएफ के कराले व शहर पुलिस के नावारे व व्यवहारे को उत्कृष्ठ सेवा पदक

अमरावती /दि.15 – स्वाधिनता दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गुणवत्तापूर्ण सेवा के लिए उत्कृष्ठ सेवा पुलिस पदकों की घोषणा की गई. जिसके तहत जहां अमरावती के पूर्व पुलिस आयुक्त तथा नागपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को राष्ट्रपति पदक घोषित हुआ. वहीं अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में फ्रेजरपुरा विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश पुंडकर को उत्कृष्ठ सेवा पदक दिए जाने की घोषणा हुई है. इसके साथ ही अमरावती एसआरपीएफ के सहायक समादेशक सुरेश कराले, शहर पुलिस के श्रेणी पुलिस उपनिरीक्षक अविनाश नावारे तथा वाचक शाखा में पदस्थ पुलिस कर्मी अनंत व्यवहारे को भी उत्कृष्ठ सेवा पुलिस पदक प्रदान किए जाने की घोषणा हुई है. अमरावती शहर से वास्ता रखनेवाले पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों की उत्कृष्ठ सेवा हेतु घोषित इन पदकों के चलते पुलिस महकमे में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.





