करण कोठारी ज्वेलर्स ने ‘दिवाली एडिट’ के साथ पेश की आकर्षक उत्सव कलेक्शन

नागपुर /दि.18 – विश्वास, उत्कृष्ट कारीगरी और सदाबहार एलीगेंस के लिए प्रसिद्ध करन कोठारी ज्वेलर्स ने दिवाली पर्व के अवसर पर ‘द दिवाली एडीट’ तथा अपनी नई आर्टिस्टिक ज्वेलरी कलेक्शन का भव्य अनावरण किया है, जिसे ग्राहकों की ओर से इस कलेक्शन को उमदा प्रतिसाद मिल रहा है और हर एक बारीक डिज़ाइन की सराहना की जा रही है.
करण कोठारी ज्वेलर्स के स्टोर में कलात्मक से लेकर पारंपरिक शैली तक – हर रूप में एलीगेंस का उत्सवी संसार सजा है. इस विशेष अवसर पर प्लेन गोल्ड ज्वेलरी पर फ्लैट 9% मेकिंग, एंटीक ज्वेलरी पर 11% से शुरुआत, और हर खरीद पर आकर्षक गिफ्ट्स की पेशकश की जा रही है.
करण कोठारी ज्वेलर्स का कहना है कि त्यौहार खुशियों, सौंदर्य और एकजुटता का प्रतीक हैं और हमारी नई कलेक्शन उन भावनाओं को हर डिज़ाइन के माध्यम से व्यक्त करती है. यह आधुनिक भारतीय स्त्री को समर्पित है, जो परंपरा को सम्मान देती है और अपनी विशिष्ट पहचान का उत्सव भी मनाती है. गोल्ड, डायमंड और प्रीशियस जेमस्टोन्स से क्राफ्टेड तक एक्सक्लूसिव पीसेज़, फेस्टीव मोमेंटस् को रिगल स्पर्श देने के लिए परफेक्ट हैं, चाहे स्टेटमेंट नेकलेस हों, या बारीकी से तराशी गई चूड़ियाँ और रिंग्स.
करण कोठारी ज्वेलर्स इस फेस्टिव एवं वेडिंग सीज़न के लिए गोल्ड, डायमंड और पोल्की की नई रेंज से सजे शो-रूम्स ग्राहकों को एक रॉयल शॉपिंग अनुभव दे रहे हैं. नई जोड़ी गई डायमंड कलेक्शन विशेष रूप से ग्राहकों को मंत्रमुग्ध कर रही है. करण कोठारी ज्वेलर्स के शो-रूम्स नागपुर के इतवारी व धरमपेठ सहित अमरावती, चंद्रपुर व यवतमाल में स्थित है, जो रोजाना सुबह 9 बजे से खुले रहते हैं. उक्ताशय की जानकारी देते हुए करण कोठारी ज्वेलर्स द्वारा आवाहन किया गया है कि, इस धनतेरस को करण कोठारी ज्वेलर्स में आएं और अपने त्यौहार को सचमुच ‘सोने सा सुनहरा’ बनाएं.





