श्रीकृष्ण पेठ में कार्तिकेय स्वामी और सृष्टि विनायक

श्रध्दापूर्वक स्थापना

* पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख व डॉ. सोनाली देशमुख के हस्ते पूजन
अमरावती/दि. 28 –श्रीकृष्ण पेठ स्थित श्रीकृष्ण गणेशोत्सव मंडल द्बारा इस बार भगवान गणेश के बंधु कार्तिकेय स्वामी और सृष्टि विनायक की स्थापना श्रध्दापूर्वक बुधवार शाम की गई. गणेशोत्सव के कारण समस्त श्रीकृष्ण पेठ में हर्षोल्लास और भक्तिमय वातावरण बना. आज सबेरे वहां ऋषि पंचमी उपलक्ष्य श्री अथर्व शीर्ष का पाठ भी किया गया.
बुधवार 27 अगस्त को पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, डॉ. सोनाली देशमुख के हाथों श्रीकृष्ण पेठ महावीर बालोद्यान में श्रीकृष्ण गणेशोत्सव मंडल द्बारा भगवान गणेश की स्थापना की गई. इस समय देशमुख दम्पति के हाथों शाम 6 बजे महाआरती की गयी. सर्वश्री कोमल बोथरा, मिलिंद चिमोटे, धीरेंद्र धामोरीकर, राजेश अग्रवाल, सोहन कलंत्री, प्रदीप सिकची, बालू गुल्हाने, विजय डागा, ससाद गुल्हाने, विनोद पाचघरे, नरेश सारडा, बालू गाजले, पप्पू बजाज, सुनील अग्रवालशशी चौधरर, गौरव लुनावत और उत्सव समिति के पदाधिकारी सर्वश्री सागर खंडेलवाल, मोहित अग्रवाल, अक्षय कोठारी, मोहित श्राफ, तनय नांगलिया, यश राठी, ऋषि घाडगे, सिध्दार्थ बोथरा, सौरभ दीक्षित, रोहन चिमोटे, संकेत मेहता, नोमित विश्वकर्मा, सागर जडिया, उत्कर्ष पडोले, आनंद बजाज, पार्थ भट्टड, सत्यजीत रघुवंशी सहित क्षेत्र के लोग बडी संख्या में एवं उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. पूजा कमेटी के गोपाल बियाणी और सभी ने सुंदर प्रबंध किए. आर्वी से गोंड लोगों का वाद्यवृंद पथक खासतौर से बुलाया गया था. पथक की ताल पर मंडल पदाधिकारी थिरक उठे थे. सर्वत्र गणपति बाप्पा मोरया का जयघोष रहा.
श्रीकृष्ण गणेशोत्सव मंडल में इस बार शनिवार 6 सितंबर को शाम 5 बजे सत्यनारायण पूजा व तीर्थप्रसाद , रात 10 बजे श्री का विसर्जन, रविवार 7 सितंबर को दोपहर 12 से 2 बजे तक महाप्रसाद का भक्तों को लाभ प्राप्त होगा. गुरूवार 28 अगस्त से शनिवार 6 सितंबर तक हर दिन सुबह 7 बजे श्री का अथर्वशीर्ष पठन व अभिषेक किया जाएगा. शाम 7 बजे श्री की आरती होगी. इसके अलावा विगत बुधवार को शाम 5 बजे लेझीम के साथ श्री का आगमन किया गया. शुक्रवार 29 अगस्त को श्रीकृष्ण पेठ गॉट टैलेंट प्रतियोगिता केवल महिलाओं के लिए रविवार 31 अगस्त को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता, बुधवार 3 सितंबर को शाम 7 बजे अंताक्षरी, गुरूवार 4 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा शुक्रवार 5 सितंबर को किड्स कार्निवल का आयोजन किया गया है. जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाविक भक्तों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने उपस्थित रहने का आवाहन पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे ने किया है. इस वर्ष होटल ग्रैंड महफिल इन के संचालक गोपाल भुतडा व अमर बालकृष्ण का विशेष सहयोग मिल रहा है.

Back to top button