मोरबाग प्रभाग 6 से कौशिक अग्रवाल का मजबूत दावा
डेढ दशक से भाजयुमो और भाजपा से जुडाव

* प्रभाग विकास का जोरदार विजन
* राज्य में सत्ता होने से प्रभाग को लाभ होने का क्लेम
अमरावती/ दि.22 -मोरबाग विलास नगर प्रभाग 6 शहर के चर्चित प्रभागों में रहा है. यहां कांग्रेस हो या बीजेपी सभी प्रमुख दलों को नागरिकों ने समुचित अवसर दिए हैं. ऐसे में इस बार बीजेपी के पास दावेदारों की भरमार रहने के बावजूद युवा नेता कौशिक अग्रवाल का कमल की उम्मीदवारी के लिए मजबूत क्लेम रहने की चर्चा है. अमरावती मंडल से बातचीत में शहर बीजेपी उपाध्यक्ष कौशिक अग्रवाल ने कहा कि वे अथवा उनकी पत्नी पूजा मनपा चुनाव लडने के लिए तैयार है. अग्रवाल ने प्रभाग के विकास के विजन और अन्य विषयों पर बेबाक बातचीत इस समय की.
* पार्टी में जुडाव और लगातार सक्रिय
कौशिक अग्रवाल 2010 से भारतीय जनता पार्टी से जुडे रहे हैं. उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा में अध्यक्ष रहने का करिश्मा किया है. पार्टी प्रत्याशियों के हित में भरपूर कार्य कौशिक अग्रवाल ने किया है. उनके पास युवा कार्यकर्ताओं की जोरदार टीम है. जिन्होेंने बूथ लेवल से लेकर प्रत्येक स्तर पर कमल के प्रत्याशियों के लिए न केवल वोट बटोरे बल्कि चुनकर आने पश्चात प्रभाग ने काम भी करवाए. कौशिक अग्रवाल की सतत सक्रियता के कारण उन्हें बीजेपी कॉटन मार्केट मंडल का लगातार एक दशक से अधिक समय तक अध्यक्ष बनाए रखा गया.
* समाज में भी कमाया नाम
कौशिक अग्रवाल और उनके परिवार ने सामाजिक योगदान एवं गतिविधियाेंं के बल पर अमरावती में अग्रवाल समाज में भी प्रतिष्ठा प्राप्त की है. वे अग्रवाल युवा संगठन के अनेक वर्षो तक पदाधिकारी रहे और कई सामाजिक उपक्रम की पहल उन्होने की है. कोरोना महामारी दौरान असंख्य लोगों की यथोचित सहायता करने के साथ कई गरीब, असहाय परिवारों की पुत्रियों के विवाह आयोजनों में कौशिक अग्रवाल और उनके साथ अग्रणी रहे है. उनके धार्मिक क्षेत्र में भी आयोजन आए दिन होते हैं. आज सौ. पूजा कौशिक अग्रवाल समाज और संगठन में एक्टीव है. साथ ही अपनी दोनों संतानों के साथ घर परिवार का भी सहज संभाल बखूबी कर रही है.कौशिक अग्रवाल ने मोरबाग विलास नगर प्रभाग से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवारी चाही है. प्रभाग के लोगोें की धारणा और क्षेत्र की अच्छी समझ व जानकारी कौशिक अग्रवाल को है.





