बालाजी मंदिर से पातालेश्वर महादेव मंदिर कावड यात्रा
भगवान भोलेनाथ का किया जलाभिषेक

चांदुर रेलवे/ दि. 8 – स्थानीय श्री बालाजी मंदिर से पातालेश्वर महादेव मंदिर तक महिलाओं द्बारा भव्य कावड यात्रा निकाली गई. कावड यात्रा में महिलाएं अपने- अपने घरों से सुंदर कावड सजाकर कावड यात्रा में शामिल हुई.
कावड यात्रा में महिलाओं और पुरूषों ने हर- हर महादेव के नारे लगाए. जिससे संपूर्ण परिसर गूंज उठा. कावड यात्रा में भाविक नाचते झूमते पातलेश्वर मंदिर पहुंचे. जहां भगवान शिव की आराधना कर जलाभिषेक किया गया और महाआरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया. इस समय महिलाएं, पुरूष, युवक, युवतियां व बच्चे तथा बुजुर्ग बडी संख्या में उपस्थित थे.





