‘केडिया मॉल’ बना ‘विदर्भ का भरोसेमंद प्रतिष्ठान’
दिवाली पर इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की खरीदी पर बंपर ऑफर

अमरावती /दि.19 – इलेक्ट्रॉनिक की दुनिया में ‘केडिया मॉल’ का नाम अग्रणी स्थान पर है. यहां के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट न केवल विदर्भ बल्कि पूरे राज्य में ग्राहकों का विश्वास जितने के साथ ही एक भरोसेमंद प्रतिष्ठान बन चुका है. जिसके कारण ‘विदर्भ के नंबर 1’ इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इस दिवाली ग्राहकों के लिए ‘ऑुफर का महाखजाना’ लाया है. जिसमें विविध वस्तुओं की खरीदारी पर विविध वस्तुओं की खरीदारी पर ग्राहकों की जेब ढिली नहीं बल्कि बचत ही बचत के साथ उनके घर नई वस्तुएं ले जाने का मौका देगी. ‘केडिया मॉल’ के संचालक धीरज व निरज केडिया ने बताया कि इस दिवाली ग्राहकों के लिए विविध वस्तुओं पर अलग-अलग ऑफर रखे गये है. जिसमें ग्राहकों को शगुन के 101 रुपए देकर अपनी पसंदीदा इलेक्ट्रॉनिक्स आयटम बिना किसी ब्याज दर के घर ले जाने का मौका ‘केडिया मॉल’ दे रहा है. इसके अलावा सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स आयटम ‘केडिया मॉल’ में केवल 999 रुपये की ईएमआई पर उपलब्ध करवा रहे है. इसके अलावा 25 हजार रुपये तक की बजाज फायनान्स व क्रेडीट कार्ड से खरीदारी करने पर भव्य कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है. केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स आयटम पर जीएसटी की दरों में कटौती की है. जिसके कारण अब ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक्स आयटम 28 नहीं बल्कि 18 फीसदी जीएसटी के साथ खरीद पा रहे है. शासन के इस फैसले के कारण ग्राहकों की जेब पर जीएसटी का बोझ नहीं बल्कि बचत ही बचत हो रही है. सभी टॉप इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड्स ग्राहकों को एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाये जा रहे है. जिसमें सोनी, एलजी, सैमसंग, हायर, वलपुल, आईएफबी, बोश, डैकीन,ब्लुस्टार लेलॉड, अॅगिनरल, मितसुभीशी, पैनासोनिक, फिलिप्स, फाबर, एलिसा, कुतचिना, एक्वागार्ड, केन्ट लीवप्युअर, जेबीएल, एकाई, ओनिडा, स्कॅम्फोनी, केनस्टार जैसे सभी लिडींग ब्रान्डेड का समावेश है. इस दिवाली ग्राहकों खरीदारी के साथ केवल फायदा ही ॅफायदा मिल रहा है. लगातार 40 वर्षों से ग्राहकों की अविरत सेवा के साथ ‘केडिया मॉल’ में एलईडी टीवी पर 70 फीसदी तक, एअर कंडिशन पर 65 फीसदी, वॉशिंग मशीन पर 60 फीसदी, रेफ्रिजरेटर पर 60 फीसदी तक डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा 100 से अधिक एलईडी टीवी, 70 से अधिक एसी 200 से अधिक रेफ्रिजरेटर्स 150 से अधिक वॉशिंग मशीन्स, 150 से अधिक वॉटर प्यरीफायर 40 से अधिक किचन चिमनी की वैरायटी एक ही समय ग्राहकों को भव्य डिस्प्ले में देखने का मौका मिल रहा है. ऑनलाइन से कम दाम होने के कारण तथा ऑनलाइन से बेहतरीन क्वालीटी व ऑफर के साथ यह सुविधा उपलब्ध की जा रही है. वर्ल्ड क्लास कस्टमर सर्विस मात्र एक फोन कॉल पर एक्सचेेंज ऑफर के तहत अपनी पुरानी किसी भी कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं लेकर आए और नई वस्तु घर ले जाए. इस सुविधा के कारण पांच लाख से भी अधिक ग्राहक आज केडिया मॉल व परिवार का हिस्सा बन चुके है. इस दिवाली पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्राहकों को प्रतिष्ठान में भेंट देने का अनुरोध संचालकों ने किया है.





