खाकी ने शुरू किया मनपा चुनाव का काम

थानेदारों को लिस्ट बनाने के निर्देश

* कई नामचीन होंगे एमपीडीए में अंदर या फिर तडीपार                                                                                                        अमरावती/ दि. 15- दो माह में होेने जा रहे नगर निगम अर्थात महापालिका चुनाव के वास्ते प्रशासन पश्चात अब पुलिस महकमा भी इसकी बंदोबस्त और प्रतिबंधक कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है. खबर है कि पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने इस संबंध में पहली मीटिंग लेकर सभी थानेदारों को अपने- अपने क्षेत्र के नामचीन गुंडो की अपराध निहाय सूची बनाने के निर्देश दिए हैं. उसी आधार पर एमपीडीए और तडीपारी की कार्रवाई के प्रस्ताव तैयार करने कहा गया है. सूत्रों ने अमरावती मंंडल को बताया कि अगले कुछ दिनों मेें ऐसी अनेक कार्रवाई के आदेश जारी होनेवाले हैं. जिससे अपराध जगत में खलबली देखी जा रही है. गुंडे- बदमाश भूमिगत होना शुरू हो गये हैं.
सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि सीपी चावरिया ने थानेदारों को पिछले 2017 के महापालिका चुनाव के समय दर्ज अपराधों और मामलों का ब्यौरा मांगा है. जिन पर उस समय आचार संहिता भंग सहित विविध कैसेस दर्ज किए गये थे. पुलिस सूत्रों का दावा है कि सबसे पहले इन्हीं लोगों पर ऐतिहातन कार्रवाई होनेवाली है. सीपी उन लोगों पर एक्शन लेेेंगे. इसलिए थानेदारों से लिस्ट तलब की गई है.
अधिक अपराध, नपेंगे गुंंडे
महापालिका चुनाव सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने खाकी ने कमर कसी है. जिसके अनुसार थानेदारों को थाना निहाय उन आरोपियों की सूची बनाने कहा गया है. जिन पर संगीन किस्म के अधिक अपराध दर्ज है. उन पर एमपीडीए और तडीपारी का प्रस्ताव तैयार करने कहा गया है. नये गुंडों की भी लिस्ट मांगी गई है. जिन पर अधिक मामले दर्ज है. ऐसे में गुंंडा एलीमेंट में जहां खलबली मची है. वहीं थाना स्टाफ उक्त ब्यौरा जमा करने में लग गया है. अगले कुछ दिनों में संबंधित फाइल पुलिस आयुक्त के टेबल पर हो सकती है. महापालिका का चुनाव दिसंबर में घोषित हो सकते हैं. अभी बताया जा रहा है कि जनवरी में मनपा चुनाव अपेक्षित है.

Back to top button