खाकी की गणेशोत्सव, दुर्गोत्सव और प्रजातंत्र के उत्सव की तैयारी

पांच गुंडों पर इसी सप्ताह एमपीडीए ?

* सीपी ने ली क्राइम की बैठक
* तडीपारी के भी होंगे एक्शन
अमरावती/ दि. 19- अगले सप्ताह शुरू होने जा रहे 10 दिवसीय गणेश उत्सव, उपरांत नव दुर्गा उत्सव एवं इसी के साथ संभावित निकाय चुनाव केमद्देनजर पुलिस आयुक्तालय ने तैयारियां छेड दी है. सभी उत्सव और निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने खाकी ने कमर कसी है. सोमवार को पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने क्राइम मीटिंग ली. जिसमें अपराधियों पर नकेल कसने कहा गया. शहर में शांति और सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रकार के अवैध धंधों, अवैध शराब के धंधों पर कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस आयुक्त ने दिए.
सोशल मीडिया पर निगरानी
पुलिस आयुक्त ने सभी थानेदारों और अधिकारियों को निर्देश दिया कि नामी गुंडे बदमाशों की सूची बनाकर उन पर नजर रखी जाए. उसी प्रकार अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने के साथ समाज माध्यमों पर भडकाउ अथवा विवादित संदेश और क्लीप प्रसारित करनेवालों की निगरानी रख उन पर कडा एक्शन लेने कहा गया. बैठक में कहा गया कि सामाजिक सदभाव बिगाडने की कोशिश करनेवालों के साथ कोई रहम न किया जाए. उन्हें बक्शा न जाए. जरूरत पडी तो तडीपार कर दिया जाए.
एमपीडीए के प्रस्ताव
क्राइम मीटिंग दौरान सीपी ने अनेकानेक निर्देश दिए. उसके अनुसार रील बनानेवालों पर पैनी नजर रखने कहा गया है. हाल ही में ऐसी एक गैंग कर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. उसी प्रकार देखा जा रहा है कि, चाकू छुरे लेकर रील बनाई जा रही है. ऐसे लोगों पर एक्शन लेने कहा गया है. रील वालों पर कार्रवाई करने के साथ ही एमपीडीए के प्रस्ताव लेने के निर्देश अधिकारियों को प्राप्त होने की जानकारी है. सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि आगामी कुछ दिनों में 5-6 नामी बदमाशों पर एमपीडीए चस्पा करने का प्रस्ताव दिया जा सकता है.
अवैध धंधों पर छापे
पुलिस ने गणेशोत्सव शांतिपूर्ण संपन्न करने अवैध धंधों पर छापा मार कार्रवाई प्रारंभ की है. एक के बाद एक रेड की कार्रवाई हो रही है. सीपी चावरिया ने स्पष्ट कर दिया कि शांति भंग करने का प्रयास कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जो भी गुंडा एलीमेंट इस प्रकार के धंधे में लिप्त होगा. उस पर कडा एक्शन पुलिस लेगी. महापालिका चुनाव से पहले गणेशोत्सव एवं दुर्गा उत्सव, दुर्गा पूजा शांति से संपन्न करवाने का लक्ष्य शहर पुलिस ने सीपी चावरिया के नेतृत्व में रखा है.

Back to top button