खामगांव अर्बन बैंक के साथ 3.54 करोड रुपयों की जालसाजी

दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज

* गोदाम में पडे गिरवी माल की परस्पर की खरीदी-विक्री
अमरावती/दि.12- खामगांव अर्बन को-ऑप. बैंक के पास माल गिरवी रखकर उठाए गए कर्ज की अदायगी किए बिना उस माल की परस्पर खरीदी-विक्री करते हुए बैंक के साथ 3 करोड 54 लाख 90 हजार 763 रुपयों की जालसाजी किए जाने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर खामगांव बैंक की ओर से दीपक बाबाराव बांबल (52, दत्त विहार, अकोली रोड) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर बडनेरा पुलिस थाने में गौरव विजयकुमार मुंधडा (37, प्राईम्स अपार्टमेंट, शंकर नगर) व सुमीत कांतिलाल भंसाली (37) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी गई है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया कि, गौरव मुंधडा ने बडनेरा रोड पर स्थित नेमानी गोदाम में अलग-अलग वेयर हाउस में रखे कृषि उपज की रसीदों को प्रस्तुत करते हुए खामगांव अर्बन बैंक से 1 करोड 40 लाख रुपए का कर्ज लिया था. साथ ही सुमीत भंसाली ने भी नेमानी गोदाम में सोयाबीन व ढेप माल रखते हुए उसकी रसीदें प्रस्तुत कर 2 करोड 62 लाख 85 हजार 982 रुपयों का कर्ज खामगांव अर्बन को-ऑप. बैंक से कर्ज हासिल किया था. परंतु लिए गए कर्ज की अदायगी किए बिना ही गौरव मुंधडा ने गिरवी रखे माल में से 92 लाख 4 हजार 781 रुपयों के माल की और सुमीत भंसाली ने गिरवी रखे गए पूरे माल की आपस में मिलिभगत करते हुए परस्पर विक्री कर डाली. यह बात पता चलते ही बैंक द्वारा दोनों के खिलाफ धोखाधडी व जालसाजी का मामला दर्ज कराया गया.

Back to top button