खापर्डे बगीचा परिसर में कुत्तो का आतंक

अमरावती/दि.10 – शहर के खापर्डे बगीचा परिसर में बारिश के इस मौसम में कुत्तो का आतंक है. इस कारण नागरिकों में दहशत का वातावरण है. काफी चहल-पहल वाले इस मार्ग व परिसर में कुत्तो के जत्थे दिखाई दे रहे है. इस कारण नागरिकों के साथ छोटे बच्चों में भी दहशत व्याप्त है.
खापर्डे बगीचा परिसर काफी चहल-पहल वाला मार्ग है. यह मार्ग कैम्प परिसर में पहुंचने के लिए सुविधा का है. इस कारण रेल्वे स्टेशन मार्ग से और कैम्प परिसर से आनेवाले नागरिक इस मार्ग का इस्तेमाल करते है. लेकिन इस मार्ग पर वर्तमान में कुत्तो का काफी आतंक है. रात 10 बजे के बाद इस परिसर में कुत्तो के झुंड दिखाई देते हैं. इस कारण परिसर के नागरिक और मार्ग से जानेवाले नागरिकों को सतर्क रहना पडता है. खापर्डे बगीचा परिसर में आदर्श प्राथमिक शाला है और दवाखाने भी है. इस कारण इस मार्ग से मरीज, रिश्तेदार, शालेय विद्यार्थी, पालक व आम नागरिकों की आवाजाही शुरू रहती है. काफी व्यस्त और भीडभाडवाले इस मार्ग पर कुत्तो ने आतंक मचा रखा है. परिसर के छोटे बालक, शालेय विद्यार्थी, वृध्द नागरिक, पैदल चलनेवाले नागरिक , परिसर के नागरिकों को कुत्तो के इस आतंक से खतरा निर्माण हो गया है. इन कुत्तों का बंदोबस्त करने की मांग क्षेत्र के नागरिकों ने की है. मनपा प्रशासन द्बारा तत्काल कार्रवाई करने की अपेक्षा व्यक्त की जा रही हैं.





