शहीद भगत सिंग गणेशोत्सव मंडल में साकार होंगे ‘खाटू के शाम’

मान्यवरों की उपस्थिती में पंडाल का भूमिपूजन

अमरावती / दि. 1– राजापेठ स्थित शहीद भगत सिंग गणेशोत्सव मंडल के पंडाल में इस वर्ष साकार होंगी खाटू के शाम की झांकी गणेशोत्सव मंडल द्वारा हर साल की तरह इस साल भी भव्य गणेशोत्सव का आयोजन किेया गया है. जिसमे इस साल खाटू के शाम कि झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगी.
पिछले 72 वर्षो से परंपरा का पालन करते हुए गणेशोत्सव मंंडल द्वारा गणेशोत्सव मनाया जा रहा अब तक मंडल द्वारा विविध झांकिया साकार कि गई जिससे पिछले साल मां कामाख्या देवी मंदिर की झांकी साकार कि गई थी इस साल खाटू शाम बाबा का दरबार सजाया जाएगा जिसमें गणेशोत्सव मंडल द्वारा भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया था. मान्यवरों के उपस्थिति में पंडाल का भूमिपूजन किया गया.
भूमिपूजन समारोह में यूवा स्वाभिमान पार्टी में मार्गदर्शक सुनील राणा, पुलिस निरिक्षक पुनीत कुलट, विनोद जयस्वाल, नितीन बोरेकर, अनुप अग्रवाल, विनोद गुहे, मोहित भोजवानी, महेश मुलचंदानी, चंदु सोजतीया, अनिकेत देशमुख, कुशल बोाबडे, चैतन बुरखंडे, प्रीतमसिंह चौव्हान, मंगेश तटके, नितांशु इटोरिया, मिलींद शिरभाते, राहुल निकोरे, सुरज भुरले, हर्षद अग्रवाल, प्रथम अग्रवाल, अनिकेत सिसोदिया, प्रथमेश भगत, तेजस शेलोकार, समीर अग्रवाल, साई अग्रवाल, रोहन चौव्हान, रोशन चौव्हान, तेजलाल अग्रवाल, आदि उपस्थित थे.

Back to top button