वाहन की टक्कर में खेतमजदूर की मौत

अकोला/ दि.2 – राष्ट्रीय महामार्ग पर बोरगांव मंजू के समीप पैदल जा रहे एक 45 वर्षीय खेतमजदूर को अज्ञात वाहन ने कुचल डाला. इस सडक दुर्घटना में खेतमजूदर की मौके पर मौत हो गई. यह घटना 1 फरवरी की सुबह घटी. विजय गवली यह सडक हादसे में मरने वाले खेतमजदूर का नाम है. इस मामले में बोरगांव मंजू पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
जानकारी के अनुसार बोरगांव मंजू के रामजी नगर में रहने वाले विजय गवली सुबह के वक्त सोनाला जाने के लिए महामार्ग पर पैदल जा रहे थे. इस दौरान तेज गति से आये अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी. जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही थानेदार पुुरुषोत्तम ठाकरे, हेडकाँस्टेबल संतोष निंबेकर, सतिश् सपकाल, तुषार मोरे का दल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर पुलिसने लाश पोस्टमार्टम के लिए अकोला के सर्वोपचार अस्पताल रवाना की.सडक दुर्घटना के बाद फरार हुए वाहन चालक की पुलिस तलाश कर रही है.





