20 रूपए में खिचडी, पूरी-सब्जी वितरण का शुभारंभ

नवरात्रि पर नवयुवक विद्यार्थी संगठन का सराहनीय उपक्रम

अमरावती/दि. 25 – नवयुवक विद्यार्थी संगठन की ओर से 2004 से शुरू की गई परंपरा इस वर्ष भी कायम रखी गई हैं.
नवरात्रि उत्सव के दौरान अंबादेवी और एकवीरादेवी के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिए व यात्रियों के लिए 20 रूपए में खिचडी, पूरी-सब्जी वितरण करने के उपक्रम का शुभारंभ मंगलवार को प्रात: किया गया. पहले अंबादेवी एकवीरादेवी का पूजन व आरती करने का बाद श्रद्धालु भक्तों को उपस्थित मान्यवरों के हस्ते खिचडी, पूरी-सब्जी का वितरण शुरू हुआ.
खिचडी, पूरी-सब्जी का वितरण प्रात: 10 से रात 9 बजे तक शुरू रहेगा. विगत 25 वर्षी से नवयुवक विद्यार्थी संगठन की ओर से यह सराहनीय उपक्रम चलाया जा रहा हैं. यह जानकारी नवयुवक विद्यार्थी संगठन के अध्यक्ष संजय देशमुख ने दी. इस अवसर पर किसान जाधव, बबन रडके, जगदीश ठवली, अतुल टाले, पी.टी. देशमुख, ओम सुरजे, बंडू पेटकर, परेश रावत, आदित्य कोरडे, अंशवरम देशमुख, आकाश माहूलकर, वीजू ठाकुर, विकास पाध्ये, दिलीप मेहरे, मिलिंद लंगे, उमेश पडाले, राधेय देशमुख, आलेकर, आदित्य पवल, मयुर गोरले, जय आरेकर सहित संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित थें. यात्रा के शेष 7 दिन रोजाना प्रात: 10 से रात 9 बजे साबुदान खिचडी, पूरी-सब्जी वितरण शुरू रहेगा. पहले दिन मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने इस उपक्रम का लाभ उठाया. इसके लिए साबुदाना 200 किलो, फल्ली दाना 70 किलो, आलु 70 किलो, आटा 50 किलो से 1000 पैकेट तैयार किए गए थें.

 

Back to top button