खोडके दम्पति ने किया ‘निलकमल होम्स’ का शुभारंभ
चौधरी परिवार की शहरवासियो को नई सौंगात

* चौधरी परिवार की शहरवासियो को नई सौंगात* लोकार्पण पर दी 60 फिसदी से अधिक छुट
अमरावती/दि.13 – स्थानीय कॉटन मार्केट मार्ग पर स्थित चोैधरी चौक में रोहीत सेल्स के समिप चौधरी कॉम्पलेक्स में शनिवार को चौधरी परिवार के ‘निलकमल होम्स’ का शुभारंभ विधायक सुलभा खोडके व संजय खोडके के हस्ते किया गया. और उसके पश्चात चौधरी परिवार व मान्यवरोे की उपस्थिति मे ‘निलकमल होम्स’ का केक काटा गया. साथ ही पुष्पगुच्छ प्रदान कर मान्यवरों का स्वागत किया गया.
इस अवसर पर विधायक संजय खोडके, विधायक सुलभा खोडके व यश खोडके ने संचालक संजय चौधरी को अपने नए प्रतिष्ठिान की शुभकामनाएं दी. बता दे कि ‘निलकमल होम्स’ में शहरवासियो को ब्रांडेड सोफा, डायनिंग टेबल, बेड, अलमारी, डेकोर, मैट्रेस के साथ कई और चिजे एक ही छेद के निचे उपलब्ध होगी यानी अपने सपनो के घरो को और भी सुंदर बनाने का मौका मिलेंगा. इसके साथ ही ‘निलकमल होम्स’के लोकर्पन के अवसर पर ग्राहका कोे खरिदारी करने पर 60 फिसदी तक छुट का लाभ दिया गया. इसके साथ ही अन्य सुविधाओ का भी ग्राहको को लाभ दिया गया. इस दिवाली अपनेे घर को और भी रोशन करने का आवाहन संचालक संजय चौधरी ने किया.
इस अवसर पर चौधरी परिवार के विनोद चौधरी, मुरली चौधरी, श्याम चौधरी, सर्वेश चौधरी, सोहित चौधरी, मोहित चौधरी, सुयश चौधरी, ज्योति चौधरी, हिना चौधरी, निधी चौधरी, नेहा चौधरी , साची चौधरी, रम्मुसेट अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, बैजनाथ केशनवाणी, नरेंश चैनानी, विनोद बोहरा, रोहित राठी (भाई), अशोक बसेरिया, सुनिल राठी, कमलेश केडिया, रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भुतडा, गोपाल भाई, राजेश नांवदर, गुड्डु राठी, नरेश डागा, दीपक कासट, रोहित खुराना, तेजस जांमठे, विक्की शर्मा, प्रतिक राठी, डॉ. राजु जामठे, नविन खंडुजा,÷ प्रदीप अग्रवाल, किशोर मोहता, डॉ. अनिल धामोरिया, डॉ. रोिए देशमुख अर्पित गोयनका, गौरव सिसोदिया, नरेंद्र भुत, प्रदीन सिकची, प्रकाश हेडा, डॉ. मनीष दारा, ऋषभ चांडक, अंगत देशमुख आदि उपस्थित थें. सभी ने चौधरी परिवार को नए प्रतिष्ठिान के लिए शुभकामनाएं दी.





