खोडके गुट ने 18 प्रभागों से तय किए 45 दावेदारों के नाम फाइनल

अजीत पवार गुट वाली राकांपा की चुनावी तैयारियां जोरों पर

* लगभग सभी सीटों से अपने दम पर चुनाव लडने की पार्टी कर रही तैयारी
अमरावती /दि.8- अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस समय सभी राजनीतिक दलों द्वारा अलग-अलग सीटों पर अपने दमदार प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने की पूरी तैयारी की जा रही है. जिसके चलते उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्ववाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी 22 प्रभागों की 87 सीटों के लिए अपने दावेदार तय करने शुरु कर दिए है. जिसके तहत अमरावती मनपा क्षेत्र में अजीत पवार गुट वाली राकांपा का नेतृत्व कर रहे विधायक खोडके दंपति ने 18 प्रभागों की 45 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम लगभग फाइनल कर दिए है. वहीं अन्य प्रभागों व सीटों के लिए दमदार प्रत्याशियों के नामों पर विचारमंथन किया जा रहा है.
बता दें कि, अजीत पवार गुट वाली राकांपा इस समय राज्य की सत्ताधारी महायुति सरकार भी भाजपा के साथ शामिल है. जिसमें शिंदे गुट वाली शिवसेना का भी समावेश है, परंतु राज्य सहित केंद्र की सत्ता में एक साथ शामिल रहनेवाले तीनों दलों ने मनपा सहित सभी निकायों के चुनाव अलग-अलग तौर पर लडने का निर्णय लिया है. जिसके चलते महायुति में शामिल सभी घटक दलों द्वारा अपने-अपने स्तर पर अपने प्रत्याशियों के नाम तय किए जा रहे है. जिसके लिए इच्छुकों से आवेदन मंगवाते हुए उनके साक्षात्कार लेकर दावेदारों के नामों की लिस्ट को वरिष्ठों के पास भेजा गया है. जहां से नामों को मंजूरी मिलते ही दावेदारों के नामों की अंतिम सूची को फाइनल किया जा रहा है. जिसमें से 18 प्रभागों की 45 सीटों पर अजीत पवार गुट वाली राकांपा की ओर से तय किए गए दावेदारों के नामों की सूची दैनिक ‘अमरावती मंडल’ के हाथ लगी है. जिसे पाठकों की जानकारी के लिए प्रकाशित किया जा रहा है.
* किस प्रभाग से कौन प्रत्याशी?
– प्रभाग क्र. 1 शेगांव-रहाटगांव – गुड्डू धर्माले, मेघा रत्नदीप बागडे.
– प्रभाग क्र. 2 पीडीएमसी – मीनल योगेश सवाई, प्रमोद महल्ले, जयश्री मोहन क्षीरसागर.
– प्रभाग क्र. 3 नवसारी – प्रशांत डवरे, प्रिया प्रमोद धनाडे, प्रताप देशमुख, शैलेश अमृते, नीलेश नागपुरे.
– प्रभाग क्र. 5 महेंद्र कॉलोनी – बंडू निंभोरकर, सारिका नीलेश वडे.
– प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग – रीना प्रवीण भोरे, सरोज सुगनचंद गुप्ता.
– प्रभाग क्र. 7 जवाहर स्टेडियम – भूषण बनसोड, मनीष बजाज.
– प्रभाग क्र. 9 वडाली-एसआरपीएफ – सपना शैलेश ठाकुर, ममता संदीप आवारे.
– प्रभाग क्र. 10 बेनोडा-भीमटेकडी-दस्तुर नगर – अविनाश मार्डीकर, मंगेश मनोहरे, मनीष छोटू पाटिल (की पत्नी)
– प्रभाग क्र. 11 रुक्मिणी नगर-फ्रेजरपुरा – किशोर भुयार, सुजाता बोबडे, एड. किशोर शेलके.
– प्रभाग क्र. 12 स्वामी विवेकानंद – अर्चना किशोर भुयार, गणेश तंबोले, प्रवीण कदम, अमोल देशमुख.
– प्रभाग क्र. 13 अंबापेठ-गौरक्षण – रतन पहेलवान, जितू ठाकुर, मनीष करवा.
– प्रभाग क्र. 15 – छायानगर-गवलीपुरा – शेख जफर शेख जब्बार, सिराज मेमन, मोहम्मद शारीक.
– प्रभाग क्र. 17 गडगडेश्वर – प्रा. अजय बोंडे, सरोज गोपाल चिखलकर.
– प्रभाग क्र. 18 राजापेठ-श्री संत कंवरराम – अभिषेक हजारे, एड. प्रणाक्षी मयूर झांबानी.
– प्रभाग क्र. 19 साईनगर – रीना नंदा.
– प्रभाग क्र. 20 सूतगिरणी – मामा मडवकर, शिवपाल ठाकुर, श्रीकांत विल्हेकर.
– प्रभाग क्र. 21 जुनी बस्ती – अशफाक ठेकेदार, जयश्री मोरे.
– प्रभाग क्र. 22 नवी बस्ती – अमोल शेलके.

Back to top button