खुशी गुप्ता के गणपति कहते हैं पौधारोपण करें

गिव मी ट्री ट्रस्ट की जोरदार थीमKhushi Gupta's Ganpati says plant a tree

* जैव विविधता बचाने का भी गणेशोत्सव में संदेश
अमरावती/ दि. 28 – बजरंग टेकडी निवासी कल्पनाशील युवा खुशी राजेंद्र गुप्ता ने इस वर्ष भी अपने घरेलू गणपति में सामाजिक, राष्ट्रीय महत्व के संदेश की थीम जारी रखी. इस बार खुशी ने गिव मी ट्री ट्रस्ट के संस्थापक पीपल बाबाजी की प्रेरणा से पर्यावरण विशेषकर जंगल और जैव विविधता बचाने का संदेश सुंदर झांकी के माध्यम से दिया है. खुशी ने घर में ही परिजनों की सहायता के यह प्रेरक झांकी सजाई है.
खुशी की इस झांकी में गणेशजी महाराज पौधे वितरित करनेवाली नर्सरी के संचालक है. जहां उनके सेवक मूषक अर्थात चूहें भी सहयेागी बने हैं. खुशी ने गजब की कल्पनाशीलता का परिचय देते हुए बाग बगीचे और नर्सरी में काम करते चूहें दर्शाए हैं. इसी प्रकार लोग बाग भी इन नर्सरी में पौधे लेने और पौधे रोपण कर उनका जतन करने की प्रेरणा लेते दिखाए गये हैं. खुशी गुप्ता की झांकी सभी की प्रशंसा प्राप्त कर रही है.
* नये जंगल बनाने होंगे
खुशी गुप्ता ने अमरावती मंडल को बताया कि पिछले दिनों एक विद्यापीठ के लिए हैदराबाद में सारा जंगल काट दिया गया. ऐसे में वन बचाने और वन बढाने के बारे में उन्होंने विचार किया और इस बार गणपति में यही थीम साकार करने का प्रयत्न किया है. खुशी ने कहा कि हमें वनों का निर्माण करने की अत्यंत आवश्यकता है. इसी प्रकार जैव विविधता को बचाना होगा.

Back to top button