सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण शल्यक्रिया

मां ने किडनी देकर बचाए बेटे के प्राण

* महात्मा ज्योतिराव फुले जनआरोग्य योजना अंतर्गत की सर्जरी
अमरावती/ दि.28 -स्थानीय विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल (सुपर स्पेशालिटी) में 54वीं किडनी प्रत्यारोपण शल्यक्रिया सफलता पूर्वक की गई. जिसमें एक मां ने अपने 18 वर्षीय बेटे को किडनी देकर जान बचाई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौतम मुकेश पे्रमचंदानी पिछले एक महिने से किडनी की बिमारी से त्रस्त था. जिसकी वजह से उसका डायलिसीस शुरू था. लेकिन डायलिसीस दिर्घकाल तक चलनेवाला उपाय नहीं है. इस पर किडनी प्रत्यारोपण ही एक मात्र योग्य उपाय है. ऐसा डॉक्टरों ने कहा. उसी समय उसकी मां रोशनी मुकेश प्रेमचंदानी (38) वर्ष ने अपने बेटे के भविष्य का विचार करते हुए अपनी एक किडनी बेटे गौतम को देने का निर्णय लिया. और अपनी एक किडनी देकर बेटे गौतम की जान बचाकर उसे जीवनदान दिया.
गौतम की सर्जरी महात्मा ज्योतिराव फुले जनआरोग्य योजना के अंतर्गत मुफ्त में की गई. सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिस्टल के वैद्यकिय अधिक्षक डॉ. अमोल नरोटे व विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेढे के मार्गदर्शन में नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. प्रणित काकडे, डॉ. नयन चौधरी (काकडे), युरो सर्जन डॉ. राहुल पोटोडे, डॉ. विक्रम देशमुख, डॉ. राहुल घुले, डॉ. प्रतिक चिरडे, डॉ. विशाल बाहेकर, भुलतज्ञ डॉ. रोहित हातगांवकर, डॉ. बालकृष्ण बागवाले, डॉ. दिपाली देशमुख, डॉ. शितल सोलंके, डॉ. अश्विनी मडावी, डॉ. अंजु दामोदर, डॉ. विक्रांत कुळमेथे, डॉ. माधव ढोपरे, डॉ. जयश्री पुसदेकर, डॉ. नाहीद, डॉ. उज्वल अभ्यंकर, डॉ.प्रियंका कांबले, डॉ. श्रध्दा जाधव, समाजसेवा अधीक्षक (वैद्यकीय) शितल बोंडे, ऋषिकेश धस, डॉ. सोनाली चौधरी, महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना के एम.सी.ओ. डॉ. पायल रोकडे, डॉ. दिव्यांनी मुंदाने, उसी प्रकार अधीसेविका चंदा खोडके, माला सुरपाम के आदेशानुसार इन्चार्ज सिस्टर ज्योती तायडे, ज्योती काले, लता मोहता, सरला राउत, नीता कांडलकर, पूजा लांडे, दिपाली तायवाडे, अभिजीत निचत, वैष्णवी निकम, अक्षय पवार, मयुरी खेरडे, , अनु वडे, योगिश्री पडोले, रेखा विश्वकर्मा, वैशाली ढोबले, जमुना मावसकर, वैभव भुरे, अभिजीत खंडारे, शितल वायझाडे, कुणाल कोरे, आहरतज्ञ कविता देशमुख, रश्मिता दिघडे, औषध विभाग के योगेश वाडेकर, पंकज बेलुरकर, आशीष तायडे, गजानन मातकर, सुनीता ठाकूर, ज्ञानेश लांजेवार, सागर गणोरकर, अविनाश राठोड, आशीष मिश्रा, शिवा भंगाले, राहुल चव्हाण, रूपेश हरडे, आशीष स्थूल, पाटील, दिपटे , भेंडकर, गजानन चौधरी, प्रशांत थेटे, निलेश आत्राम आदि का किडनी प्रत्यारोपण शल्यक्रिया मेें विशेष सहभाग रहा.

Back to top button