नींद में सांप के काटने से किसान की मौत
पांढरी गांव की घटना

चांदूर बाजार / दि. 1 – तहसील के पांढरी गांव के रहने वाले 45 वर्षीय किसान एवं खेत मजदूर देवकुमार बाबाराव गायकवाडा की नींद में सांप के काटने से मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना नागपंचमी के दिन 28 जुलाई की रात लगभग 1 बजे घटी जब देवकुमार अपने परिवार केे साथ घर में सो रहे थे.
सांप के काटने का अहसास होते ही देवकुमार ने खुद को और अपने परिवार को सतर्क किया. पडोसी तत्काल सहयता के लिए उनके घर पहुंचे और उन्हें तुरंत अचलपुर उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया. हालत ज्यादा बिगड जाने पर उन्हें अमरावती जिला सामान्य अस्पताल में भी भर्ती कराया गया. डॉक्टरो ने उन्हें दो दिनो तक बचाने के हर संभव प्रयास किए लेकिन अंतत: 30 जुलाई की रात देवकुमार की मौत हो गई. वह अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. देवकुमार के पिछे मां, पत्नी, और तिन छोटे बच्चे है. इस दुखद घटना से गायकवाड परिवार पर दुखो का पहाड टूट पडा है. और गांव में शोक की लहर व्याप्त है.





