रामदेव बाबा मंदिर में संगीतमय भजन के बीच कोजागिरी कार्यक्रम
भक्ति सागर सेवा समिति का आयोजन

अमरावती /दि.14 – भक्ति सागर सेवा समिति द्बारा कोजागिरी पूर्णिमा उत्सव राजापेठ स्थित रामदेवबाबा मंदिर में संगीतमय भजन के बीच मनाया गया.
भक्ति सागर सेवा समिति अध्यक्ष कमलकिशोर मालाणी की अध्यक्षता में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में भजन गायक सचिन मुंधडा, चेतन सोनी, पवन सोनी, रामेश्वर गग्गड आदि ने अपने-अपने अंदाज में भजनों की प्रस्तुति करके श्रोताओं का मन मोह लिया. कार्यक्रम में माहेश्वरी पंचायत समिति अध्यक्ष, जगदीश कलंत्री डॉ. ओ.जी. मुंधडा मनीरत्न के अशोक सोनी, केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विजय भांगडिया उपस्थित थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पवन जाजोदिया, सुरेश जैन, अनिल नरेडी, अमित मंत्री, निलेश डागा, श्याम शर्मा (रक्तदान), वीरेंद्र शर्मा ने अथक प्रयास किए. इस दौरान पूजा गोयनका, पलक गोयनका, नीतू गोयनका, आशा गग्गड, नम्रता गग्गड, आकाश गग्गड, दीपिका गग्गड, कनिष्का गग्गड, गोपाल बजाज, संगिता बजाज, आशीष बजाज, पूजा बजाज, भगवान बजाज, उज्वला बजाज, अमित बजाज, सुशीला सारडा, उज्वला सारडा, आदित्य सारडा, सुरेश जैन, निखिल जैन, चंद्रकला जैन, नव्या जैन, मोहिका जैन, परशु जैन, प्रवीण चांडक, रचना चांडक, गोपाल चांडक, शिल्पा मंत्री, उमा जाजू, अशोक जाजू, अमित जाजू सुचिता जाजू, अर्चित जाजू, रीधव गोयनका प्रणव गोयनका, प्रबीर गोयनका, अबीर गोयनका आदि उपस्थित थे. संचालन रामेश्वर गग्गड व आभार प्रदर्शन कमलकिशोर मालाणी ने किया.





