ओसेवाल संघ की ओर से कोजागिरी बडी धूमधाम से मनाई

गरमागरम मूंगफली और सिंगाडे का आनंद लेते हुए एक दूसरे के साथ खुशियां बांटी

* विभिन्न खेल तथा प्रतियोगिताओं में अतिथियों की उपस्थिति रही
अमरावती/ दि. 8 – शरद पूर्णिमा जिसे कोजागिरी पूर्णिमा भी कहा जाता है. इस दिन चांद पूरे शबाब पर होता है, उससे निकलनेवाली किरणें अमृत के समान मानी जाती है. इस कारण इस दिन चांद की रोशनी में घोटा गया दूध अमृत समान माना जाता है.
इस दिन के महत्व को देखते हुए हर साल की तरह इस वर्ष भी ओसवाल संघ की ओर से कोजागिरी उत्सव बडे धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर गरमागरम मूंगफली व सिंगाडे का आनंद लेते हुए समाज बंधुओं ने एक दूसरे के साथ मौज मस्ती के साथ कोजागिरी की खुशियां बांटी.
स्थानीय अंबादेवी मार्ग पर स्थित ओसवाल भवन में रविवार को ओसवाल संघ की ओर से आयोजित कोजागिरी उत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं तथा अतिथियों की उपस्थिति ने उत्साह का वातावरण निर्माण किया था. ओसवाल संघ के अध्यक्ष अनिल बोथरा की संकल्पनाा से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. आयोजन के दौरान जहां समाज के वरिष्ठों की उपस्थिति रही. युवाओं ने भी अपने दमखम दिखाए. सर्वप्रथम सभी आनेवाले समाज बंधुओं का स्वागत गरमागरम मुंगफली तथा सिंगाडे से किया गया. पश्चात महेंद्र भंसाली, हरिश गांधी, निखिल समदरिया आदि ने विभिन्न खेल खिलाए. जिसमें छोटों से लेकर बडों तक सभी ने उत्साह के साथ भाग लिया.
विशेष कर लकी पुरस्कार का खेल रोमांचक रहा. इस दौरान कभी गरमागरम भजियों का स्वाद तो कभी उछल कूद से भरे खेलों ने रंगत पैदा कर दी. पश्चात स्वादिष्ट भोजन तथा गरमागरम दूध के साथ इस आयोजन का समापन हुआ. कार्यक्रम का संचालन अनिल मुणोत ने किया.
आयोजन में आर्थिक सहयेाग अध्यक्ष अनिल बोथरा, उपाध्यक्ष मानक ओस्तवाल, पदम देवडा, कोषाध्यक्ष सुरेश साबद्रा, महेंद्र भंसाली, हरिश गांधी, हेमंत बोथरा, कोमल बोथरा, विजय बोथरा, राजेंद्र गुच्छा, भारत खजांची ने दिया. इस अवसर पर विभिन्न जैन संस्थाओं के अध्यक्ष अमृत मुथा, हरीश सामरा, प्रकाश भंडारी के साथ समाज बंध्ाू उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने अनिल कोठारी का विशेष सहयोग रहा. इस अवसर पर अशोक धोका, धमेंद्र मुणोत, निर्मल मुणोत, सुरेश जैन, राजेंद्र भंसाली, नरेश कंठारिया, विनोद सामरा, संजय चोपडा, सुदर्शन चोरडिया, पन्ना ओस्तवाल, रतन भंसाली, रमेश मुणोत, प्रकाश जैन, प्रवीण पितलिया, सुरेंद्र गांधी, इंदर सुरानी आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button