कोल्हापुर को वापिस मिल सकती है महादेवी हाथिन!

सीएम फडणवीस की अध्यक्षता के तहत मुंबई में हुई बैठक

मुंबई/दि.5 – कोल्हापुर के नांदणी मठ से वनतारा में स्थलांतरित की गई महादेवी हाथिन को जनभावना के मद्देनजर एक बार फिर कोल्हापुर वापिस लाए जाने के संदर्भ में आवश्यक प्रयास शुरु हो गए है. इस विषय को लेकर आज मुंबई स्थित मंत्रालय में सीएम फडणवीस की अध्यक्षता के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें सीएम फडणवीस ने कहा कि, महादेवी हाथिन को वनतारा भेजने का निर्णय राज्य सरकार ने नहीं लिया था. बल्कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पालन किया गया है. परंतु जनभावना का आदर करते हुए अब इस मादा हाथी को वनतारा से कोल्हापुर वापिस लाने के बारे में जरुरी प्रयास व हस्तक्षेप किए जाएंगे.
इस बैठक में सीएम फडणवीस ने कहा कि, महादेवी नामक मादा हाथी को वनतारा से वापिस नांदणी मठ में लाने हेतु मठ ने एक याचिका दायर करनी चाहिए. इसके साथ ही राज्य सरकार भी इसे लेकर एक याचिका दायर करेगी. इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा उस मादा हाथी की देखरेख करने हेतु डॉक्टर सहित एक टीम तैयार की जाएगी और सुप्रीम कोर्ट में प्रभावी तरीके से अपनी भूमिका रखते हुए रेस्क्यू सेंटर व मादा हाथी के आहार के बारे में सुप्रीम कोर्ट को आश्वस्त किया जाएगा.
बता दें कि, महादेवी हाथिन को वापिस लाने हेतु विगत 15 दिनों से कोल्हापुर में जबरदस्त संघर्ष चल रहा है. यहां तक कि, इस मादा हाथी को वापिस लाने की मांग के लिए कोल्हापुर वासियों ने जियो कंपनी के पेट्रोल व डीजल के साथ ही जियो कंपनी की टेलिकॉम सेवा का भी बहिष्कार कर रखा है. जिसके चलते कोल्हापुर में वातावरण काफी गरमाया हुआ है.

Back to top button