कोल्हापुरी बांध ओवरफ्लो, सिंचाई के लिए राहत

गेट लगाने के बाद भी दूसरे गेट में लीक के कारण पानी बहने लगा था

धुलघाट / दि. 8 धारणी तहसील में गर्मी के मौसम में पानी का संतुलन बनाए रखने के लिए प्रमुख नदियों गडगा, सिपना और मधुवा पर कोल्हापुरी बांधों का निर्माण किया गया है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समय पर गेट लगाए जाने से बांध पूरी तरह भर चुके है और अब ओवरफ्लो होकर बह रहे हैं. धुलघाट रोड के समीप गडगा नदी पर बने कोल्हापुर बांध में र्कुछ दिन पहले गेट लगाने के बाद एक गेट में लोक की समस्या सामने आयी थी. जिसके कारण पानी अनियंत्रित रूप से बहने लगा था. लीक को ठीक किया गया. जिसके बाद बांध में पानी का स्तर बढा और अब गेट के उपर से पानी ओवरफ्लो हो रहा है. नदियों में बनाए गये कोल्हापुरी बांध के ओवरफ्लो होने से किसानों में खुशी का माहौल है. क्योंकि किसान सिंचाई के लिए इन्हीं बांधों के पानी पर निर्भर रहते है. नदी नालों में पानी भरने से गर्मी के मौसम में पेयजल संकट भी कम होता है और पशुपालकों को भी पर्याप्त पानी उपलब्ध रहता है. नागरिकों का कहना है कि यदि पानी का सही नियोजन किया जाए, तो यह संग्रहित पानी गर्मी के अंत तक टिक सकता है.

 

Back to top button