‘कोलकाता प्रीमियर लीग 2025’
रोमांचक फाइनल मुकाबले में स्टार गोल्ड-11 ने दर्ज की जबरदस्त जीत

* कोलकाता महाराष्ट्र वेलफेयर का सफल आयोजन
* आठ टीमें हुई शामिल
अमरावती/दि.7-शहर के पैराडाइज कॉलोनी स्थित ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ग्राउंड (निदा स्कूल ग्राउंड) पर कोलकाता महाराष्ट्र वेलफेयर सोसायटी, द्वारा आयोजित कोलकाता प्रीमियर लीग 2025 (सेशन 1) का भव्य समापन हुआ. पूरे तीन सप्ताह चले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया, जिनमें से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्टार गोल्ड 11 टीम ने फाइनल मुकाबला जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की.
फाइनल मुकाबला रोमांच और उत्साह से भरपूर रहा. खिलाडियों ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया. खेल प्रेमियों की भारी भीड़ मैदान में उमड़ी, जिन्होंने पूरे जोश के साथ अपनी-अपनी टीमों का उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर फाइनल सेरेमनी और सोशल वर्किंग प्रोग्राम भी आयोजित किया गया, जिसमें समाजसेवक, खेल प्रेमी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. अलीम पटेल ने विजेता टीम स्टार गोल्ड 11 को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए तथा उपविजेता टीम को भी सम्मानित किया.
आयोजन समिति में शेख साहब, तहादुर (राजू), अफ्ताब उद्दीन, मिनहाज शेख, अल्ताब खान, कलीम शेख और एस.के. मोस्तफा और ओंबर अली ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी मेहनत और समर्पण से प्रतियोगिता का संचालन उत्कृष्ट तरीके से संपन्न हुआ. इस टूर्नामेंट में के.एल.के., ए.एम. हैंड वर्क, बंगाल बैलस्टर, पाकीजा स्पोर्टिंग ए.डी. रॉयल, एन.जे. क्लब, स्टार गोल्ड 11, एंजेल कोलकाता ने भाग लिया.
आपसी सौहार्द को बढावा देने का उद्देश्य
सोसायटी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, टीम स्पिरिट और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देना है. साथ ही समाजसेवा के माध्यम से सामाजिक एकता को मजबूत करना भी इस लीग का मकसद रहा.इस अवसर पर सभी अतिथियों और उपस्थित नागरिकों ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल खेलों को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे की भावना को भी मजबूती प्रदान करते हैं. अंत में सोसायटी के सदस्यों ने सभी टीमों, खिलाड़ियों, अतिथियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया और घोषणा की कि आने वाले वर्षों में कोलकाता प्रीमियर लीग को और भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा.





