जवाहर स्टेडियम प्रभाग में प्रभावी है कोमल बोथरा और मिलिंद चिमोटे

मनपा चुनाव की आहट तेज

* तीन दशकों से अधिक अनुभव
* क्षेत्रवासियों पर काम के बलबूते पकड
अमरावती /दि.15- महापालिका चुनाव की आहट तेज हो गई है. आज प्रारुप प्रभाग रचना पर आक्षेप दर्ज करने का आखरी दिन होने से एक बडी प्रक्रिया पूर्ण हो गई, ऐसा कहा जा रहा है. ऐसे में प्रभागों के आकलन भी सामने आ रहे हैं. चुनाव लडने के इच्छुकों की संख्या सतत बढती प्रतीत होती है, किंतु समय पर प्रभाग के व्याप को देखते हुए निर्णय लेनेवाले भी कई होने की जानकारी देते हैं. मनपा प्रभाग 7-जवाहर स्टेडियम की बात करें तो साढे तीन दशकों का राजनीति का अनुभव रखनेवाले पूर्व नगरसेवक कोमल बोथरा और पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे का यहां अच्छा-खासा सकारात्मक प्रभाव हैं.
* सतत सक्रिय
जवाहर स्टेडियम प्रभाग विस्तृत है. इसमें श्रीकृष्णपेठ, अशोक नगर और अनेक एरिया आते हैं. शहर के प्रथम नागरिक रह चुके मिलिंद चिमोटे तथा कोमल बोथरा पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख के प्रबल समर्थक हैं. उसी प्रकार अपने क्षेत्रवासियों के लिए सतत सक्रिय रहे हैं. इसी कारण कहा जाता है कि, प्रभाग पर उनका अच्छा-खासा वर्चस्व है. अनेक चुनाव बोथरा और चिमोटे देख चुके हैं. उनका तगडा अनुभव अपने-आप में धरोहर समान है. ऐसे में आनेवाले महापालिका चुनाव के लिए भी बोथरा और चिमोटे तथा उनके साथियों का प्रभाग का वर्चस्व निर्णायक रहने की बात राजनीति के जानकार कर रहे हैैं.
* लगातार आयोजनों में अग्रणी
कोमल बोथरा तथा मिलिंद चिमोटे अपनी पार्टी, संगठन के सभी आयोजनों में अग्रणी रहे हैं. इसी प्रकार समय-समय के चुनावों में पार्टी द्वारा अपनाई गई भूमिका और रणनीति को अपने क्षेत्र में प्रभावी ढंग से लागू किया है. एमएलसी हो या एमएलए अथवा संसदीय, सभी चुनाव में उन्होंने लीड फ्रॉम द फ्रंट जैसी भूमिका अपनाई. जिसके कारण अपने पार्टी के प्रत्याशी को उन्होंने खासा जनसमर्थन दिलवाया.
श्रीकृष्णपेठ से लेकर अशोक नगर और जवाहर स्टेडियम प्रभाग अंतर्गत सभी बस्तियों में कोमल बोथरा तथा मिलिंद चिमोटे का तगडा जनसंपर्क रहा है. सभी बस्तियों के एक-एक घर की जानकारी उन्हें है. अपने क्षेत्र के लोगों की दैनंदिन समस्याओं को दूर करने वे तत्पर रहे हैं. इसी कारण उनके इस क्षेत्र में वर्चस्व के दावे जानकार करते हैैं. समाज के सभी वर्गो के लोगों से जुडाव एवं क्षेत्र के सभी आयोजन, उत्सव में अग्रणी रहना भी बोथरा तथा चिमोटे की विशेषता बताया जा रहा है.

Back to top button