कोंडेश्वर टी पॉइंट बना दुर्घटनाप्रवण पॉइंट

कभी भी कोई बडा हादसा घटित होने की संभावना

अमरावती /दि.20 – समिपस्थ बडनेरा के निकट पुराना बाईपास मार्ग पर कोंडेश्वर टी पॉइंट के बिचोबिन झाड-झंकाड बढ जाने की वजह से इस जगह पर कभी भी कोई बडा सडक हादसा घटित होने की संभावना बन गई है. क्योंकि सडक के बिचोबिच बडे पैमाने पर बडी-बडी झाडियां उग जाने के चलते दूसरी ओर से आनेवाले वाहन भी दिखाई नहीं देते. ऐसे में वाहनों के बीच आपसी भिडंत होने की पूरी संभावना बनी रहती है.
बता दें कि, 4 वर्ष पहले पुराना बाईपास मार्ग पर गलत तरीके से चौक-चौराहा बनाया गया. इस चौराहे से अमरावती शहर, एमआईडीसी, कोंडेश्वर, बडनेरा व अंजनगांव बारी सहित आसपास के गांवों एवं परिसर में स्थित महाविद्यालयों की ओर आने-जानेवाले लोगों की अच्छी-खासी भीडभाड रहती है. इस चौराहे के बिचोबिच सौंदर्यीकरण का काम किया गया है. परंतु उस स्थान पर अब बडे पैमाने झाड-झंकाड बढ गए है. जिसकी वजह से दूसरी ओर से आनेवाले वाहन भी दिखाई नहीं देते. ऐसी स्थिति में इस चौराहे पर किसी भी वक्त कोई बडा हादसा घटित होने की संभावना बनी हुई है.

* चौराहे से ज्यादा भुलभुलैया बन गई है चौफुली
इस चौराहे के पास ही उडानपुल का काम चल रहा है. ऐसे में किधर से जाना है, यह वाहन चालकों को एकदम ध्यान में नहीं आता. जिसके चलते गलत पद्धति से बनाई गई यह चौफुली दुर्घटनाप्रवण स्थल बन गई है. चूंकि इस चौराहे से सैकडों वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में इस चौराहे को नए सिरे से तैयार किए जाने की मांग बडनेरा शहर सहित क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही है.

Back to top button