कुरिअर से शहर में पहुंचे कोयता, चायना चाकू और तलवार

अवैध शस्त्रों का जखिरा जब्त

* क्राईम ब्रांच यूनिट-2 की कार्रवाई
अमरावती /दि.12 – ऑनलाइन प्रणाली से कुरिअर के जरिए तीक्ष्ण हथियार बुलाकर उसकी बिक्री करनेवाले 19 वर्षीय युवक को क्राईम ब्रांच यूनिट-2 के दल ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के बेलपुरा स्थित मकान से तलवार, कोयता और 5 चायना चाकू जब्त किए गए है. 11 अगस्त की शाम यह कार्रवाई की गई. गिरफ्तार आरोपी का नाम ऋषि शंकर गोहर (19) है.
जानकारी के मुताबिक ऋषि गोहर यह ऑनलाइन प्रणाली से कुरिअर के जरिए तीक्ष्ण हथियार बुलाकर उसकी बिक्री करता है, ऐसी जानकारी मिलने पर यह छापा मारा गया. उसके मोबाइल की जांच में उसने एक ऑनलाइन वेबसाईट से 3 चाकू ऑर्डर किए रहने और वह सोमवार को ही एक कुरिअर से अमरावती पहुंचने की बात उजागर हुई. इस कारण पुलिस दल अपने साथ आरोपी को स्थानीय भूमिपुत्र कॉलोनी के संबंधित कुरिअर कार्यालय में ले गया. वहां से पुलिस ने गुरुग्राम हरियाणा से मंगवाए गए 3 चाकू जब्त किए. इसके पूर्व भी आरोपी द्वारा ऑनलाइन प्रणाली से 2 चाकू मंगवाने की बात जांच में उजागर होने से वह चाकू भी आरोपी से जब्त किए गए. कुल मिलाकर आरोपी से 7 शस्त्र जब्त किए गए. क्राईम ब्रांच यूनिट-2 के निरीक्षक संदीप चव्हाण समेत सहायक निरीक्षक महेशकुमार इंगोले व अमोल कडू के दल ने यह कार्रवाई की.

* मामला दर्ज
आरोपी ऋषि गोहर समेत कंपनी से चाकू भेजनेवाले राजस्थान के सनवाडा निवासी भारत नवजी तथा सिरोही की दो कंपनी समेत राजस्थान की एक कंपनी के संचालक, गुरुग्राम हरियाणा के सिक्युरिटी मैनेजर विशालसिंग चौहान और अमरावती कार्यालय के मैनेजर तुमसर निवासी भोलेश्वरदास ईश्वरदास बघेल के खिलाफ राजापेठ थाने में मामला दर्ज किया गया है.

* सभी पर नजर
अवैध तरीके से ऑनलाइन प्रणाली के जरिए हथियार खरीदने वाले व्यक्तियों पर क्राईम ब्रांच की नजर है. इसके पूर्व भी एक विशेष ऑनलाइन साईट से और कोई अवैध रुप से हथियार किसी ने मंगवाए है क्या, इस बाबत क्राईम ब्रांच यूनिट-2 का दल सभी कुरिअर कंपनी से जानकारी ले रहा है.
– अरविंद चावरिया
पुलिस आयुक्त, अमरावती.

 

Back to top button