क्रिशा राजा ने जीती रामजी ट्रॉफी

लोहाना समाज का भक्तिधाम में शरद पूर्णिमा उत्सव

* गरबा रास की सुंदर वेशभूषा में प्रस्तुति
अमरावती /दि.7 – लोहाना समाज के पारंपारिक शरद पूर्णिमा उत्सव की गत रात भक्तिधाम में धूम रही. इसी उत्सव में पारंपारिक वाद्यों और गायन पर गरबा रास की प्रस्तुति सैक्रडो ने दी. इसी कडी में क्रिशा नीलेश राजा ने सुंदर गरबा रास खेलकर उपस्थितों को आकर्षित किया. उनके गरबा रास ने निर्णायकों को भी प्रभावित किया. जिन्होंने क्रिशा को शानदार प्रस्तुति के लिए रामजी ट्रॉफी प्रदान की.
क्रिशा इससे पहले भी नवरात्रि में गरबा रास के अनेक पुरस्कार अनेक स्थानोंं पर जीत चुकी हैं. उसी प्रकार क्रिशा अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देती हैं. गरबा रास में ट्रॉफी जीतने पर क्रिशा का सर्वत्र अभिनंदन हो रहा है.

Back to top button