कृषिदूतों ने किसानों का किया मार्गदर्शन

मिट्टी परीक्षण का दिखाया प्रात्यक्षिक

अमरावती/दि.19-डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषी विद्यापीठ संलग्नित व श्रमसाफल्य फाउंडेशन अमरावती द्वारा संचालित वसुधाताई देशमुख कृषी महाविद्यालय बोडणा के सातवें सत्र के छात्रों ने ग्रामीण जागरूकता कार्यानुभव कार्यक्रम अंतर्गत किसानों का मार्गदर्शन किया. कृषीदूत निकिता तराले व रोशनी गाडरे ने वालकी गांव पहुंचकर किसानों को मिट्टी परीक्षण कैसे करें? इसका प्रात्यक्षिक दिखाया. फसल उत्पादन अच्छा हो इसके लिए मिट्टी परीक्षण जरूरी होता है. इस बात को ध्यान में रखकर कृषिदूत निकिता तराले एवं रोशनी गाडरे ने किसानों में मिट्टी परीक्षण संबंध में जनजागृति होने के लिए यह उपक्रम चलाया. मिट्टी परीक्षण से जमीन में उपलब्ध अन्नद्रव्य की जानकारी मिलती है. तथा आवश्यकता के अनुसार अन्नद्रव्य की आपूर्ति करना सुविधा जनक होता है. इसलिए मिट्टी परीक्षण बेहद आवश्यक है, ऐसा कृषिदूतों ने बताया. इस समय किसानों को मिट्टी में उपलब्ध घटक, जमीन का स्वास्थ्य, मिट्टी का प्रकार आदि के बारे में मार्गदर्शन किया गया. इस समय सहायक कृषि अधिकारी प्रशांत राऊत ने सहयोग किया तथा किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी दी. मिट्टी परीक्षण प्रात्यक्षिक के लिए प्रा. अक्षता चौधरी तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय देशमुख, रावे समन्वयक प्रा. स्वाती देशमुख, रावे कार्यक्रम अधिकारी प्रा. सौरभ इंगोले इन सभी विषय तज्ञों का मार्गदर्शन मिला. कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कर मार्गदर्शन का लाभ लिया.

Back to top button