पोटे इंटरनेशनल स्कूल में मनी कृष्ण जन्माष्टमी

अमरावती /दि.18 – स्थानीय पीआर पोटे पाटिल इंटरनेशनल स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बडी धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं भगवान श्रीकृष्ण के पूजन से हुआ. जिसके उपरांत विद्यार्थियों ने श्लोक प्रस्तुत करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. साथ ही कक्षा 9 वीं व 10 वीं के विद्यार्थियों हेतु दहीहांडी स्पर्धा का शानदार आयोजन किया गया. इसके उपरांत सभी उपस्थितों में गोपालकाला का वितरण किया गया. इस समय शाला के प्राचार्य सचिन दुर्गे ने सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में संचालन गौरी इंगोले व एकवीरा चांगोले तथा आभार प्रदर्शन आरुष काले ने किया. इस समय उपप्राचार्या सोनल निस्ताने, शिल्पा वानखडे, डॉ. अंकुश राजगिरे, नीलिमा केने सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button