इमारत से गिरने पर मज़दूर की मौत

अमरावती /दि.28 – गाडगे नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रिय विहार बार में निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर की इमारत से गिरने से मौत हो गई. मृतक मजदूर का नाम इरफान शाह सत्तार शाह बताया गया है.
जानकारी के अनुसार, प्रिय विहार बार में निर्माण कार्य शुरू था. इस दौरान अचानक इरफान शाह का पाँव फिसल गया और वह नीचे गिर पड़ा. गंभीर अवस्था में उसे तुरंत डॉ. पंजाबराव देशमुख अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी गाडगे नगर पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सामान्य अस्पताल भेज दिया.
इस मामले में इरफान शाह के रिश्तेदारों ने दोषियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिस आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है. घटना की सूचना मिलते ही उपमहापौर वसंत महाराज व अन्य पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे.





