सातवीं मंजिल से गिरे मजदूर की मौत
राजापेठ थाना क्षेत्र के साईनगर के बाग अपार्टमेंट की घटना

अमरावती/दि.2 – निर्माण कार्य स्थल पर मशीन में बैठकर ईट ले जा रहे एक 19 वर्षीय मजदुर की सातवीं मंजील से गिरने के कारण मृत्यु हो गई. यह घटना राजापेठ थाना क्षेत्र के साईनगर रोड स्थित बाग अपार्टमेंट में घटित हुई. मृतक मजदूर का नाम मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आनेवाले भैसदेही निवासी निखिल लोखंडे है.
जानकारी के मुताबिक साईनगर रोड पर बाग अपार्टमेंट का निर्माणकार्य जारी है. इस निर्माणकार्य स्थल पर भैसदेही निवासी निखिल लोखंडे और संजू कासदेकर नामक मजदूर काम कर रहे थे. निखिल ईट उठाने का काम कर रहा था और मटेरियल उपरी मंजिल पर ले जाने के लिए वहां मशीन लगाई गई थी. उस मशीन में बैठकर निखिल मटेरियल ले जा रहा था. सातवीं मंजील से मशीन अचानक निचे गिर पडी. इस हादसे में मशीन में बैठा मजदूर निखिल लोखंडे गंभीर रूप से घायल हो गए. उसे घायल अवस्था में मजदूरोंं ने अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. संजू कासदेकर की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.





