लहुजी सालवे की मनाई जयंती

राजकमल चौक पर प्रतिमा का किया अभिवादन

अमरावती/दि.14– भारत देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए परिश्रम करने वाले उस्ताद लहुजी सालवे की 229 वीं जयंती अवसर पर स्थानीय राजकमल चौक पर लहुजी सालवे के चित्र पर माल्यापर्ण कर अभिवादन किया गया.

मंगलवार की सुबह एक कार्यक्रम के दौरान राजकमल चौक पर उस्ताद लहुजी सालवे के चित्र पर जयंती निमित्त अनेक समाज बंधुओं ने अभिवादन कर लहुजी सालवे के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बलिदान को याद किया. सि समय देवानंद वानखडे, प्रभाकर वालसे, महेश लोेंढे, दिलीप प्रधान, प्रकाश वालसे, रवी पिटर वानखडे, रवी सावरकर, निशिकांत मेश्राम, सुभाष तिखीले, किशोर चव्हाण, अर्जुन इंगोले सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विश्वनाथ वालसे अनिल खडसे ने अथक प्रयास किया.

Back to top button