सांगली में बेैलगाडी स्पर्धा में लखन और सर्जा ने मारी बाजी

हवा की गति से दौडकर जीति फॉर्च्युनर

दर्यापुर/दि.12 – सांगली के श्रीनाथ केसरी मैदान पर 9 नवंबर को पहलवान चंद्रहार दादा पाटिल द्वारा बैलगाडी स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा को देखने देशभर से बैलगाडी प्रेमी आए थे. इस स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार लखन और सर्जा की जोडी ने जीता उन्हें फॉर्च्युनर जीतने का मान मिला
फॉर्च्युनर जितने के लिए तीनों ही रांउड में उन्होेंने भरपुर प्रयाास किया. आखरी रांउड मेंं लखन और सर्जा की जोडी ने हवा की गति से दौड कर सफलता हासिल की. सांगली ही यह स्पर्धा लोकप्रिय स्पर्धाओं में से एक मानी जाति हैें जिसे देखने बडी संख्या में लोग उपस्थित रहतेे हैं.

Back to top button