पन्नालाल नगर में फली दाना की लाखोडी

महिला मंडल का श्रध्दाभाव

अमरावती/ दि. 24 -सावन महीने में भगवान शंकर जी को बेलपत्र और जल चढाने के साथ ही विविध अनाज और भोग की लाखोडी अर्थात 1 लाख से अधिक नाम जप करते हुए अर्पण करने की परंपरा शहर में हिट हो गई है. विविध क्षेत्र में महिला श्रध्दालु एकजुट होकर शिवलिंग की न केवल पूजा और विशेष अभिषेक कर रहे अपितु लाखोडी भी अर्पण कर रहे हैं.
इसी कडी में पन्नालाल नगर महिला मंडल द्बारा फली दाने की लाखोडी का अर्पण पार्थिव शिवलिंग को सावन की शिवरात्रि पर बुधवार को श्रध्दापूर्वक किया गया. यह पन्नालाल मंडल की नववीं लाखोडी है. इसके पूर्व चना दाल, चावल, मिश्री, गेहूं, जौ, बेलपत्र, मूंग, तिल की लाखोडी शंकर जी को अर्पित की गई है. आयोजन में संगीता बंग, पुष्पा राठी, कल्पना राठी, पदमा सारडा, वंदना चांडक, गायत्री साहू, किरण बंग, माया गुप्ता, पुष्पा गुल्हाने, माधुरी पुंड, प्रमीला सोमानी, सोनाली सोमानी और पन्नालाल नगर निवासी महिला श्रध्दालुओं का योगदान रहा.

Back to top button