राष्टसंत तुकडोजी महाराज को लाखो भक्तो ने दी मौन श्रदांजली
गुरूकुंज में 2 मिनिट के लिए छाई निरव शांती

* केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रहे उपस्थित
श्री क्षेत्र गुरूकुुंज आश्रम /दि.13 – राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के 57 वे पुण्यतिथि महोत्सव पर आए लाखो भक्तो ने 4.58 बजे राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज को श्री क्षेत्र गुरूकुंज आश्रम मे मौन श्रंदाजली अर्पित की यह देश का एक मात्र ऐसा कार्यक्रम हैं. जहां पुरे भारत वर्ष से आए लाखो भक्तो ने एक ही समय में अनुशासित ढंग से राष्ट्रसंत को भावपूर्ण श्रदांजली अर्पित की.
इस अवसर पर केंद्रिय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी उपस्थित थें. उनके साथ ही देश विदेश से गुरूदेव की विचारधारा के विद्बवानो के भी उपस्थिति रहीं. राष्ट्रसंत का महानिर्माण मराठी पंचगण के अनुसार अश्विन वद्य पंचमी (अंगे्रजी पंचगण के अनुसार शुक्रवार 11 अक्टूबर 1968) को सांय. 4.58 बजे हुआ. सयोग से इस वर्ष पुण्यतिथी 11 अक्टूबर को आई हैं. इस दिन राष्ट्रसंत प्रेमी और उनके विचारो के सभी धर्मो के अनुयायी गुरूकुंज आश्रम में लाखो की संख्या में आते है और उन्हें श्रदांजली अर्पित करते हैं. विगत 56 वर्षो से सतत राष्ट्र संत को मौन श्रदांजली अर्पित कि जाती रही हैं.
मौन श्रदांजली कार्यक्रम श्री गुरूदेव सेवा मंडल द्वारा अनुशासित ढंग से नियोजित किया जाता हैं. ‘मै गुरूकुंज का दिवाना हु. मुझे इस का हर अंश पंसद हैें’, राष्ट्रासंत तुकडोजी महाराज द्वारा दिए गए इस संदेश के अनुसार राज्य के विभिन्न हिस्सो से लाखो भक्त पालकी, ध्वज और पताकाओ के साथ श्री गुरूदेव की जय, श्री गुरू देव की जय का जाप करते हुए और ताल मृदंक के साथ हरिनाम का निनाद करते हुए गुरूकुंज आश्रम मे पहुंंचे. जो सभी धर्मो में समानता का प्रतिक हैं. पुण्यतिथी महोत्सव में राष्ट्रसंत के जीवन कार्य का महत्व बताया गया और इस का उद्देश्य भक्तो का प्रेरित करता हैं.
इस अवसर पर तुकडोजी महाराज के इस शानदार और सार्वभौमिक कार्य का महत्व शब्दो और धुनो के माध्यम से उपस्थित लाखो लोगो को पहुंचाया गया. साप्रंदायिक् ध्यान और प्रार्थना के माध्यम से मानवता का संदेश देने वाले मानवता के महान पुजारी तुकडोजी महाराज ने इस दिन महानिर्वाण प्राप्त किया था. एक ऐसे संत जिन्होंने आध्यात्मिकता को विज्ञान के साथ जोडा था. तब से उनके विचारो और कार्यो की लौ को जलाए रखने और अच्छे कार्यो से प्रेरित करने के उद्देश्य से श्री गुरूदेव मंडल की ओर से मौन श्रदांजली का यह भावनात्मक कार्यक्रम यहा आयोजित किया गया हैं. ‘गुरूदेव ऐसे ही हैं.’, जगह पर अंधकार दूर हो÷ धर्ममय सुर्य कीे किरणे पडे, सारा अंहकार चुर हो, आध्यात्म और विज्ञान के सयोग से सभी सुखी हो हम इस संसार का निर्माण सद्भाव से करते हैं.
मौन श्रदांजली का मुख्य कार्यक्रम दोपहर 3 बजे गुरूदेव हमारा प्यारा इस भजन से प्रारंभ हुआ. इस समय शब्द सुरो के माध्यम से लाखो लोगो तक राष्ट्रसंत के भव्य एवं दिव्य विश्वव्यापी कार्यो की जानकारी पहुंचाई गई. इसमें ‘लड जाएंगे’, बढ जाएंगे हम हिम्मत के साथ, ‘तुझे पाय साक्षात नारायण जरा भीतर शांती नहीं’, आदि भजन शामिल थे. लगभग 2 घंटो तक लाखो लोग यहा ध्यान में बैठे रहे और राष्ट्रसंत की सर्व व्यापकता एवं कार्यो की दिव्यता का अनुभव करते रहें. ठिक 4.58 बजे मुख्य द्वार पर लगे विशाल घंटे के बजते ही लाखो गुरूदेव भक्तो ने हाथ जोडकर राष्ट्रसंत की समाधि स्थल की ओर क्रमबद्ध रूप से अपनी श्रंदाजली अर्पित की. उसके पश्चात चलना भाई नाम गुरू का चलना और आरती राष्ट्रसंत की गाई गई तथा प्रतिज्ञा ली गई साथ ही हिंदु, मुस्लिम, बौेद्ध, जैन, इसाई आदि सभी धर्मो के धर्मगुरूओ द्वारा प्रार्थना कि गई है.
कार्यक्रम शुरू होने से पहले राष्ट्रिय राजमार्ग पर यातायात कुछ समय के लिए रोक दिया गया. और वाहनो के हॉर्न तथा दुकाने भी बंद करवा दी गई. जिससे संपूर्ण परिसर मे सन्नाटा र्छा गया. परिसर में सन्नाटा छाते ही बडे ही अनुशासन के साथ राष्ट्रसंत को मौन भावभिनी श्रदांजली अर्पित की गई. इस समय श्री गुरूदेव सेवा मंडल संचालक मंडल की अध्यक्षा पुष्पा बोंडे, संचालक कीर्तीकुमार भांगडिया, संचालक सुरेंद्र भुयार, सर्वाधिकारी लक्ष्मण गमें, उपसर्वाधिकारी जनार्धन गोटे, श्री गुरूदेव सेवा मंडल के राज्य के आजीवन, जीवन शाखा प्रमुख, सभी प्रचारक, कार्यकर्ता, केद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सांसद डॉ. अनिल बोडे, सांसद बलवंत वानखडे पूर्व सांसद नवनीत राणा, पूर्व राज्य मंत्री प्रवीण पोटे, विधायक राजेश वानखडे, विधायक प्रताप अडसड, राम राजेश्वर माउली, शिवधारा के डॉ. संतोष महाराज, रविराज देशमुख, नाना महाराज, रोहित महाराज, एड. सचिन देव, आरती वानखडे, संजय देशमुख, गौरी देशमुख, छाया दंडाले, वैभव वानखडे, शिवराय कुलकर्णी, प्रा. दिनेश सुर्यवंशी विधायक गजानन लवटे, पूर्णिमा सवई, चंद्रशेखर भोयर उपस्थित थे. इस श्रदांजील कार्यक्रम का नियोजन आध्यात्मिक विभाग प्रमुख डॉ. राजाराम बोथे ने किया.
केंद्रिय परिवहन मंत्री गडकरी ने किया राष्ट्रसंत का अभिवादन
केद्रिय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार 11 अक्टूबर को श्री क्षेत्र गुरूकुंज आश्रम में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज कोे 2 मिनिट का मौन रखकर श्रदांजली अर्पित की और राष्ट्रसंत की महाआरती के बाद उनका अभिवादन किया. इस समय उन्होंने राष्ट्रसंत के कार्यो का स्मरण करते हुए उनके मार्ग पर चलने की सलाह दी.





