धारणी में शराब की दुकान से लाखों की नगदी चुराई
सीसीटीवी में हुई वारदात, रात के सन्नाटे में दो चोरों ने दिया अंजाम

धारणी /दि.16- शहर के मुख्य चौराहों के पास बस स्टैेंड से सटी एक देशी शराब की लाइसेंसी दुकान में शनिवार की मध्य रात्रि में हुई लाखों की चोरी ने पुरे धारणी शहर में सनसनी फैला दी है. दो चोरों ने बेहद शातिराना तरीके से दुकान में सेंध लगाकर वहां रखी करीब 8 लाख रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को चोरों की पहचान करने में मदद मिल रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुकान रामदास जगन्नाथ जयस्वाल के स्वामित्व की है. उन्होंने अपने शौक के चलते 10, 20, 50, 100, 200 और 500 के नोटोंं में आठ लाख रुपये की नई और चमचमाती गड्डियां एकत्रित कर रखी थी. चोरों ने दुकान के पीछे की तरफ लोहे का दरवाजा तोडा, फिर टेरेस पर चढकर वहां मौजूद लकडी की दीवार को तोडते हुए दुकान के भीतर प्रवेश किया और सिर्फ नकदी चोरी कर फरार हो गए. चोरों ने शराब की किसी भी बोतल को हाथ तक नहीं लगया, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा हैा कि उनकी योजना पहले से तय और सिुनयोजित थी.चोरी की जानकारी मिलते ही रामदास जयस्वाल ने तुरंत धारणी पुलिस को सूचित किया. पुलिस निरीक्षक अशोक जाधव के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक सतीश झाल्टे, अमलदार जगत तेलगोटे और टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान की प्रक्रिया तेज कर दी है. साथ ही डॉग स्क्वॉड को भी जांच में लगाया गया.





