ललित करिया को दो प्रतिष्ठित ‘श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान’

अमरावती/ दि. 21 – पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, के पीजीटी गणित शिक्षक श्री ललित शांतिलाल करिया को शिक्षा क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष 2025 के दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर के सम्मान प्राप्त हुए है.
गत 4 नवंबर को ललित कारिया को इंडियन टैलेंट ओलंपियाड द्बारा श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. देशभर के उत्कृष्ट शिक्षकों औार प्राचार्चो का चयन करते हुए यह सम्मान प्रदान किया गया. यह पुरस्कार उन्हें पूर्व आईपीएस अधिकारी सुश्री किरण बेदी के हाथों विष्णुदास भावे नाट्यगृह, वाशी, नई मुंबई में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया. इससे पूर्व गत 14 सितंबर को भी ललित कारिया को ग्लोबल सरस्वती सम्मान अंतर्गत श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया.





