बेनोडा, भीम टेकडी, दस्तूर नगर में दिप वितरण

51 हजार दिपो से जगमगाएगा परिसर

* इंजि. मिलींद काहले व नितिन बोरेकर का उपक्रम
अमरावती /दि. 15 – दिपवाली के पावन पर्व पर विधायक रवि राणा और जिले की पूर्व सांसद नवनित राणा के मार्गदर्शन में वार्ड क्रं.10 (बेनोडा, भीम टेकडी, दस्तूर नगर) में इंजि. मिलींद काहले और नितिन बोरेकर द्वारा 51 हजार दिपो का वितरण किया जा रहा हैं. 51 हजार दिपो से परिसर जगमगाएंगा. इस अवसर पर सभी नागरिको कों दिप पर्व की शुभकामनाएं देते हुए मिलींद काहले ने कहां की यह उपक्रम राजनीतिक नहीं हैं बल्की पुरे तरह से सामाजिक हैं. हम केवल दिपो नहीं बल्की लोगो के मन में भी प्रकाश जलाना चाहते हैं. हर -घर में उजाल पहुंचना मतलब उस घर में आशा, खुशी और प्रगती पहुंचाना हैं.
नितीन बोरेकर ने बताया की विधायक रवि राणा और जिले की पूर्व सांसद नवनित राणा की प्रेरणा से हमने यह उपक्रम शुरू किया. वार्ड क्रं. 10 हमारा परिवार हैं. मंदिर का दिप जैेंसे श्रद्धा का प्रतिक होता हैं. वैसे ही यह उपक्रम विकास की आस्था का दिप हैं. वहीं डॉ. मधुरा काहले ने कहां की इन दिपो के माध्यम से हमने महिलाओ को समाज में प्रकाश फैलाने का अवसर दिया है. हर घर में उजाला और हर मन में सद्धभावना यहीें हमारा उद्देश्य हैें. पुजा बोरेकर ने कहां की यह दिवाली केवल उत्सव नहीं बल्की समाज जागरण की शुरूआत हैं. एक दिप घर के लिए और एक दिप समाज के लिए यही भावना हम नागरिको में जगहना चाहते हैं.
वार्ड के नागरिको ने इस उपक्रम को उत्साहपूर्ण प्रतिसाद दिया और जोरदार स्वागत किया. ऐसे उपक्रमो से समाज में एकता और विकास का नया संदेश पैदा होता है. ऐसी प्रतिक्रिया अनेक नागरिको ने व्यक्त की. वहीं विधायक रवि राणा ने इस अवसर पर कहां की दिवाली का असली अर्थ मनुष्य से मनुष्य के बीच के अंधेरा दूर करना और विकास का प्रकाश फैलान हैं. वार्ड क्रं. 10 का यह उपक्रम वास्तव में समाज मे एकता ओैर प्रगती का उत्कृष्ट उदाहरण बनेगा.
पूर्व सांसद नवनित राणा ने उपस्थितो को दिपावली शुभकामनांए देते हुए कहां की महिलाए, युवा और समाज का हर वर्ग ऐसे कार्यो में जुडे जब हर घर जगमगाएं और हर मन में उजियारा हो वहीें सच्चा विकास हैं इन 51 हजार दिपो की प्रकाश माला से वार्ड क्रं.10 का हर कोना रोशन होगा. यह उपक्रम राजनीति नहीं बल्की सामाजिक एकता और मानवता का दिपोत्सव बनकर पूरे अमरावती शहर में प्रशंसनिय ठहरा हैं. यह उपक्रम केवल दिवाली का नहीं बल्की एक स्वच्छ, उज्वल और प्रगतीशिल शहर की दिशा में एक मजबुत कदम हैं.

Back to top button