निम्न पेढी प्रकल्प में भूस्खलन या अफवाह!

प्रकल्प ग्रस्तों में खलबली, निंभा घटना से प्रकल्प की सुरक्षा पर संदेह निर्माण

अमरावती/दि.24 – भातकुली तहसील के निंभा के पेढी प्रकल्प पर निर्मित किए जा रहे निम्नपेढी प्रकल्प स्थल पर गुरूवार की शाम भूस्खलन होने की खबर हवा की तरह फैल गई. इस कारण प्रकल्पग्रस्तों में दहशत और चिंता का वातावरण निर्माण हो गया था. लेकिन अमरावती प्रकल्प निर्माण विभाग ने यह खबर खरीज करते हुए कहा कि वहां भूस्खलन नहीं हुआ है और नाशिक स्थित ‘मेरी’ द्बारा दिए गए नक्शे के मुताबिक, निविदा के अनुसार काम चल रहा हैं.
गुरूवार की शाम को बांध स्थल पर मिट्टी खिसकने की चर्चा ने जोर पकडा. यह खबर मिलते ही अलणगांव और वासेवाडी के सरपंच और उपसरपंच ने तत्काल प्रकल्प स्थल भेंट देकर वस्तुस्थिति की जानकारी दी. वहां बांध स्थल पर मिट्टी न आने के लिए 47 मिटर की उंची सुरक्षा दीवार बनाने का काम शुरू हैं. यह हिस्सा तकनीकी काम का एक भाग रहने की बात सामने आयी.

* जून 2026 तक पूरा होने का लक्ष्य
2 हजार करोड रुपए के लागत वाली यह महत्वाकांशी परियोजना अब अपने अंतिम चरण में हैं. प्रशासन ने जून 2026 में इस प्रकल्प की जांच करने की योजना बनाई हैं. इसके लिए हाल ही में 45 करोड रुपए की निविदा निकाली गई हैं. फिलहाल निंभा गांव के पास गेट और कैनल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा हैं.

* यंत्रणा ने इंकार किया
गुरूवार की रात कुछ प्रकल्पग्रस्ताेंं से वह जानकारी मिली और हमने ग्रामवासियों के साथ वहां का निरीक्षण किया. बांध स्थल का बडा भू-भाग खिसका दिखाई दिया. लेकिन यंत्रणा ने बताया कि यह काम का हिस्सा है.
– गौतम खंडारे सरपंच अलणगांव

* दीवार काफी दयनीय अवस्था में
* बांध का निरीक्षण करने पर पता चला कि उसकी दीवार काफी खराब हालत में हैं. इससे मुझे काम की गुणवत्ता का अंदाजा हो गया, काम काफी घटिया दर्जे का शुरू है. यहां तक कि मुरूम भी अच्छी गुणवत्ता का नहीं हैं. हम इस बारे में प्रशानसचिव से शिकायत करेंगे.
– अविनाश सनके, उपसरपंच, वासेवाडी

* हम शिकायत करेंगे
गुरूवार की शाम को हमे घटना बाबत जानकारी मिली. प्रशासन की तरफ से अब तक परियोजना की जांच का मुहूर्त निकाला नहीं हैं. मिट्टी का बडा हिस्सा ढह गया यह काफी गंभीर विषय हैं. इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच के लिए हम शिकायत करेंगे.
– विजय दुर्गे, पेढी संघर्ष समिति

* वह महज अफवा
यह महज अफवा हैं. प्रकल्प के कैनल के पास खुदाई काम शुरू हैं. यह संपूर्ण मिट्टी काम सीडीओ नाशिक द्बारा दी गई डीजाईन के मुताबिक शुरू है. वहां 47 मीटर की सुरक्षा दीवार निर्मित की जा रही है. नीचे से खुदाई होने से उपर की स्लाईडिंग हुई हैं. प्रकल्पग्रस्त किसी भी अफवा पर विश्वास न रखे.
– ए. एम. इंगले, कार्यकारी अभियंता अमरावती प्रकल्प निर्माण विभाग

Back to top button