51 लाख की निधि से विविध विकास कार्यो का शुभारंभ
विधायक सुलभा खोडके के हस्ते भूमिपूजन

अमरावती/ दि.16 – नवसारी प्रभाग स्थित संकेत कॉलोनी, जवाहर नगर तथा श्रमसाफल्य-अभियंता कॉलोनी परिसर के ओपन स्पेस में चेनलिंग फैंसिंग तथा अभियंता कॉलोनी के रास्तों का डांबरीकरण के कार्यो के लिए विधायक सुलभा खोडके व्दारा निधि उपलब्ध करवायी गई थी. जिसका सोमवार को विधायक सुलभा खोडके के हस्ते भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर श्रमसाफल्य जेष्ठ नागरिक मंडल व श्रमसाफल्य अभियंता महिला मंडल की ओर से विधायक सुलभा खोडके का सत्कार किया गया. साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त शहर अध्यक्ष प्रशांत डवरे का भी सत्कार किया गया.
भूमिपूजन समारोह में प्रस्ताविक राका शहर अध्यक्ष प्रशांत डवरे ने रखा तथा संचालन संदीप जुनघरे ने किया व आभार अश्विनी देऊलकर ने माना. इस समय नगरसेविका निलिमा काले, विजय चौधरी, श्रीकृष्ण टोंगसे, डॉ. सतीश तराल, विशाल देशमुख, प्रल्हादराव कोरडे, मनाली तायडे, माधुरी चव्हाण, सागर गिडवाणी, शंकरसेठ पमनानी, गोविंद वानखडे, पी.एम. मानकर, यश खोडके, लोकनिर्माण विभाग के शाखा अभियंता महादेवराव मानकर, अभियांत्रिकी सहायक हर्षल धांडे, विक्रांत धर्माले, नितिन विधले, अमोल खंडारे, प्रमोद गायकवाड सहित परिसर के जेष्ठ नागरिक, महिलाएं, युवक बडी संख्या में उपस्थित





